News Express

पटेहरा अनियंत्रित बोलेरो ने बाइक सवार को मारी टक्कर गंभीर रूप से घायल
पटेहरा अनियंत्रित बोलेरो ने बाइक सवार को मारी टक्कर गंभीर रूप से घायल

पटेहरा
अनियंत्रित बोलेरो ने बाइक सवार को मारी टक्कर गंभीर रूप से घायल
संतनगर थाना क्षेत्र के लालगंज कलवारी संपर्क मार्ग पर दीपनगर बाजार स्थित अनियंत्रित बोलेरो ने बाइक सवार युवक को मारी टक्कर गंभीर रूप से घायल मंडली अस्पताल रेफर।
दीपनगर बाजार निवासी 18 वर्षीय सूर्यांश सिंह पुत्र रमेश कुमार सिंह शनिवार की सुबह 9:00 बजे के करीब बाजार से सब्जी लेने हेतु बाइक से गया हुआ था वापस आते समय घर से महज 10 मीटर पहले ही लालगंज की ओर से आ रही तेज रफ्तार बोलेरो ने जोरदार टक्कर मार दिया सड़क पर मौजूद बाजार वासियों ने बोलेरो चालक की रोक कर जमकर पिटाई करते संतनगर पुलिस के हवाले कर दिया सूचना के बाद घटनास्थल पर पहुंची संतनगर पुलिस बोलेरो सहित चालक को थाने ले जाकर अग्रिम कार्यवाही में जुटी।
वहीं घायल युवक के परिजन निजी साधन से 18 वर्षीय सूर्यांश सिंह को मंडली अस्पताल इलाज हेतु लेकर गए। पकड़े गए चालक की पहचान मड़िहान थाना क्षेत्र के सुगापाख गांव निवासी मोनू पुत्र मल्लू के रूप में हुई है चालक ने बताया कि शुक्रवार की शाम गांव से बारात लेकर दुबार गया हुआ था वापस लौटते समय हादसा होगया

2023 © DL NEWS. All Rights Reserved.