News Express

अज्ञात वाहन की टक्कर से अधेड़ की मौत

अज्ञात वाहन की टक्कर से अधेड़ की मौत

राजगढ़,मिर्जापुर। मड़िहान थाना क्षेत्र के देवरी गांव के समीप अज्ञात वाहन के धक्के से चुनार थाना क्षेत्र के गोबरदहा गांव निवासी एक अधेड़ गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसे स्थानीय लोगों ने मड़िहान सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया। चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए मंडलीय अस्पताल रेफर कर दिया। वहां इलाज के दौरान अधेड़ की मौत हो गई।जानकारी के मुताबिक चुनार थाना क्षेत्र के शक्तेसगढ़ पुलिस चौकी अंतर्गत गोबरदहा गांव निवासी जगदीश 50 वर्ष अपने एक साथी के साथ बाइक द्वारा मिर्जापुर से अपने घर लौट रहा था कि देवरी गांव के समीप बुधवार की रात करीब 10:30 बजे अज्ञात वाहन की चपेट में आने से दोनों बाइक सवार सड़क पर गिर गए, जिससे जगदीश गंभीर रूप से घायल हो गया। स्थानीय लोगों की मदद से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मड़िहान में भर्ती कराया गया, जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद मंडलीय अस्पताल रेफर कर दिया। वहां इलाज के दौरान गुरुवार की रात जगदीश की मौत हो गई।


राजगढ़ से जयप्रकाश मौर्य कि रिपोर्ट

2023 © DL NEWS. All Rights Reserved.