News Express

खनन का खेल: वैध के बहाने धड़ल्ले से चल रहा अवैध खनन, माफिया को संरक्षण दे रहे। खनन विभाग स्थानीय पुलिस

खनन का खेल: वैध के बहाने धड़ल्ले से चल रहा अवैध खनन, माफिया को संरक्षण दे रहे। खनन विभाग स्थानीय पुलिस


 मीरजापुर ।  विंध्याचल


खान विभाग की ACS वीनू गुप्ता ने दिए निर्देश, अवैध खनन और परिवहन पर लगाएं रोक लगाए लेकीन आदेश की धज्जीया उड़ाते हुए जनपद मीरजापुर के खनन विभाग 
थाना विंध्याचल अंतर्गत मौउहारी कला, मटना लीज के बगल में ही कई जगहों पर अवैध खनन बोल्डर पटिया परिवहन, वैध खनन की आड़ में अवैध खनन का खेल धड़ल्ले से चल रहा है। खनन माफिया को खनन विभाग स्थानीय पुलिस का संरक्षण है। इस खेल में पुलिस-प्रशासन और स्थानीय रसूखदारों की भी मिलीभगत है। पड़ताल में सामने आया है। कि अवैध खनन बोल्डर पटिया, वैध से ज्यादा खनन अवैध रूप से हो रहा है। जिसमें सरकारी राजस्व की छती राजस्व की चोरी हो रही है, अवैध खनन पर कई बार सवाल उठे, लेकिन आज तक कभी कोई बड़ी कार्रवाई नहीं की गई। खनन विभाग में कई अधिकारी ऐसे भी हैं। जो अवैध खनन मे लिप्त है। अवैध खनन के जगहों पर जानें से पहले ही खनन माफियाओं को फ़ोन कर सूचना दे दिया जाता हैं की जिससे बीना कोई ठोस कार्रवाई के ही वापस लौट जाते है। यह खेल खनन विभाग में कुछ लोगों द्वारा किया जाता हैं। जो खनन माफियाओं से हर महीने न्योछावर के रुप में लिया करते हैं।
यह हाल तब है, जब प्रदेश की योगी सरकार की ओर से लगातार अवैध खनन पर शिकंजा कसने के लिए दिशानिर्देश जारी हो रहे हैं। खनन विभाग और पुलिस की संयुक्त टीमें भी बनीं। इन टीमों ने भी कोई बड़ी कार्रवाई नहीं की। 
कई जगहों के मामले ऐसे हैं, थाना विंध्याचल अंतर्गत बनरहां मे जिनमें मुकदमे दर्ज नहीं किए गए हैं। खनन विभाग स्थानीय पुलिस भी गई लेकीन कोई कार्यवाही नहीं हुई, खनन विभाग व खनन माफिया दोनों की काली कमाई का हिस्सा लगने लगा है। आखिर क्यों कोई कार्यवाही नहीं होती है।

2023 © DL NEWS. All Rights Reserved.