पंखा लगाते समय करंट की चपेट में आकर युवक हुआ अचेत पीएचसी पर चल रहा उपचार।
हलिया हिंदुस्तान संवाद
स्थानीय थाना क्षेत्र के सोठिया खुर्द गांव में शनिवार की सुबह दश बजे विद्युत पंखा का तार बोर्ड में लगा रहा युवक करंट की चपेट में आकर अचेत हो गया परिजनों ने आनन फानन में उपचार के लिए पीएचसी पर लेकर आये जंहा पर उपचार चल रहा है।
सोठिया खुर्द गांव निवासी तिवारी कोल का 18 वर्षीय पुत्र अर्जुन शनिवार को अपने घर में विद्युत पंखा के तार को बोर्ड में लगा रहा था कि अचानक विजली की चपेट में आ गया चीख पुकार सुनकर पंहुचे परिजनों ने विद्युत तार को लाठी डंडा से बचाते हुए आनन फानन में उपचार के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर लेकर आये जंहा पर युवक का उपचार चल रहा है।हालत सामान्य बताई जा रही है।
2023 © DL NEWS. All Rights Reserved.