जले ट्रांसफार्मर बदलने की आड़ में हर महीने लाखों का खेल
ट्रांसफार्मर बदलने में अपनाए जाते हैं तरह-तरह के हथकंडे
राजगढ़,मिर्जापुर। सरकार की लाख कवायद के बावजूद राजगढ़ में विद्युत विभाग का रवैया नहीं बदल रहा है। ट्रांसफार्मर जलने के बाद इसे बदलने के लिए ग्रामीणों को चंदा एकत्र कर जगह-जगह चढ़ावा देना पड़ता है। बताया जाता है वर्कशॉप में हर महीने ट्रांसफॉर्मर ले जाने और ले जाने के नाम लाखों का खेल किया जाता है। सरकार की तमाम कोशिशों के बावजूद राजगढ़ क्षेत्र में विद्युत विभाग की मनमानी जारी है। काली कमाई के लिए तरह-तरह के हथकंडे भी अपनाए जाते हैं। ट्रांसफार्मरों को बदलने के लिए सालों पहले चली आ रही व्यवस्था आज भी अधिकारियों की कृपा से बदस्तूर जारी है। प्रदेश सरकार की ओर से ट्रांसफार्मरों के जलने की स्थिति में इसे बदलने के लिए नई व्यवस्था लागू की। इसके तहत ग्रामीणों को टोल फ्री नंबर 1912 पर सूचना देना होता है और 72 घंटे में ट्रांसफार्मर बदलने का प्रावधान किया गया। ट्रांसफार्मर को ले आने व ले जाने की जिम्मेदारी भी विभाग के जिम्मे है। कुछ माह तक तो अधिकारियों ने इसका पालन किया लेकिन इसके बाद यह व्यवस्था भी जिले में ध्वस्त हो गई और पुराने तर्ज भी चलने लगा। आलम यह है कि 1912 पर शिकायत दर्ज करने के बाद भी ट्रांसफार्मर बदलने में महीना लग जाते हैं। इसके बाद भी काफी मशक्कत के बाद ट्रांसफार्मर उपलब्ध हो पाता है।
ट्रांसफार्मर बदलने में अपनाए जाते हैं तरह-तरह के हथकंडे -
राजगढ़ में ट्रांसफार्मरों को बदलने में तरह-तरह के खेल किए जाते हैं। कई बार तो सूचना पर ऑनलाइन निस्तारित कर दिया जाता है, लेकिन मौके पर कई दिनों बाद ट्रांसफार्मर पहुंचता है। इतना नहीं जला हुआ ट्रांसफार्मर भेज कर शिकायत का निस्तारण कर दिया जाता है। ऐसा ही ताजा मामला खटखरिया गांव में देखने को मिला। उक्त गांव के ग्रामीणों ने बताया कि 27 अक्टूबर को ही जनपद से ट्रांसफार्मर की निकासी हो गई थी पर अभी तक गांव में ट्रांसफार्मर नहीं पहुंचा। संबंधित गांव के ट्रांसफार्मर को अन्यत्र भेज कर काली कमाई की जाती है। अभी हाल ही में 25 अक्टूबर को पूरैनिया गांव के लोगों ने राजगढ़ विद्युत उपकेंद्र पर पहुंचकर हंगामा किया था। बताया जाता है कि वर्कशॉप में ट्रांसफार्मर बदलने के नाम पर खूब गोरखधंधा किया जाता है और हर महीने लाखों का खेल होता है। सूत्रों की माने तो रविवार को लगाए गए ट्रांसफार्मर पर उपभोक्ता शिवचंद्र मौर्य पुत्र कालू, रामविलास पुत्र छबिन्दर, काशीनाथ पुत्र इंद्रजीत,शारदा पुत्र खरपत्तु, फेकू पुत्र दलसरींगार। इस ट्रांसफार्मर का शिकायत चालान पत्र दिनांक 27/10 /2023 के अनुसार दिनांक 29/10 /2023 को तत्काल लगाया गया जिसमें आयल नहीं था उस कारण बस जितने भी उपभोक्ता थे सभी के घरों में हाई वोल्टेज करेंट आने की वजह से किसी का स्टेबलाईजर तो किसी का स्टार्टर तो अन्य लोगों का केबल जल गया साथ ही रामविलास पुत्र छबिन्दर केबल में लगभग 25-30 सेकंड सटे ही रह गए उनका हाथ तब छुटा जब फ्यूज उड़ा। स्थानीय लोगों का आरोप है कि
ये बिजली विभाग की बहुत बड़ी लापरवाही है जिन्होंने अपनी नौकरी बचाने के लिए जला हुआ ट्रांसफार्मर तत्काल मौके पर जेई राजगढ़ के द्वारा लगवाया गया।
राजगढ़ से जयप्रकाश मौर्य कि रिपोर्ट
2023 © DL NEWS. All Rights Reserved.