News Express

प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का आज होगा जिले में आगमन ।

प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का आज होगा जिले में आगमन । 13 विभागों के 201.8 करोड़ की 206 परियोजनाओं का करेंगे लोकार्पण और शिलान्यास ।  शिक्षा, स्वास्थ्य, सड़क, पेयजल गौशाला सहित अन्य योजनाओं में किए गए निर्माण का करेंगे लोकार्पण और शिलान्यास। जनपद में लगभग 2 घंटे का होगा मुख्यमंत्री जी का कार्यक्रम मां विंध्यवासिनी के दर्शन के बाद विंध्य कॉरिडोर का करेंगे निरीक्षण । लालगंज के बापू उपरौध इंटर कॉलेज के मिलट्री कंपाउंड ग्राउंड में होगा नारी वंदन का कार्यक्रम । विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट योगदान करने वाली महिलाओं को विंध्य शक्ति सम्मान और लाभार्थियों में प्रमाण पत्र व टूल किट का करेंगे वितरण ।

News Image

भारी जन सैलाब में नारी शक्ति बंदन कार्यक्रम हुआ संपन्न ड्रामड ग॓ज लालगंज बाजार बापू उपरौध इंटर कॉलेज के सामने विशाल मैदान में भारी जनसमूह के सागर में नारी बंदन कार्यक्रम जय उद्घोष के साथ संपन्न हुआ कार्यक्रम में क्षेत्रीय सांसद एवं केंद्रीय राज्य मंत्री श्रीमती अनुप्रिया पटेल प्रदेश के कैबिनेट के मंत्री आशीष पटेल भाजपा क्षेत्रीय अध्यक्ष दिलीप पटेल जनपद के विधायक गण रत्नाकर जी अनुराग सिंह पटेल क्षेत्रीय विधायक रिकी कोल नगर पालिका अध्यक्ष श्याम सुंदर केसरी जिला अध्यक्ष बृजभूषण सिंह विपुल सिंह धीरज केसरी संजीव केसरी कुलदीप सरोज सहित आसपास के क्षेत्र के महिलाओं का जन सैलाब उमड पड़ा जिधर देखिए उधर ही महिलाओं का जन सैलाब क्षेत्रीय सांसद ने मुख्यमंत्री का स्वागत किया मंच से क्षेत्रिय विधायक रिकी कोल ने भी मुख्यमंत्री का स्वागत किया प्रदेश के मुखिया ने कई परियोजनाओं का उल्लेख करते हुए प्रदेश के विकास के बारे में विस्तार से बताया नारियों का विकास किस प्रकार और प्रदेश सरकार से उनके विकास में का क्या कार्य किया जा रहे हैं इसको विस्तार से बताया मुख्यमंत्री का हेलीकॉप्टर देखते ही जनता में उल्लास भर गया

2023 © DL NEWS. All Rights Reserved.