News Express

टॉवरो में लगी बैटरी चोरी कर बिक्री करने वाले गैंग का पर्दाफाश, कबाड़ व्यवसायी सहित 06 शातिर चोर गिरफ्तार, चोरी की 13 अदद बैटरी, बिक्री की धनराशि ₹ 23300/- तथा चोरी की घटना मे प्रयुक्त मैजिक वाहन बरामद

टॉवरो में लगी बैटरी चोरी कर बिक्री करने वाले गैंग का पर्दाफाश, कबाड़ व्यवसायी सहित 06 शातिर चोर गिरफ्तार, चोरी की 13 अदद बैटरी, बिक्री की धनराशि ₹ 23300/- तथा चोरी की घटना मे प्रयुक्त मैजिक वाहन बरामद —
    थाना सन्तनगर, जनपद मीरजापुर पर दिनांकः05.10.2023 को वादी अजय कुमार गुप्ता पुत्र रविशंकर गुप्ता निवासी नेरुयादामर थाना कोन जनपद सोनभद्र (इण्डस टॉवर के स्पार्टा सिक्योरिटी में सुपरवाइजर) द्वारा अज्ञात चोरो के विरुद्ध ग्राम पड़रिया खुर्द स्थित टॉवर से 24 अदद बैटरी (सेल) चोरी हो जाने के सम्बंध में लिखित तहरीर दिया गया । उक्त तहरीर के आधार पर थाना सन्तनगर पर मु0अ0सं0-114/2023 धारा 379 भादवि पंजीकृत कर विवेचना प्रारम्भ की गई ।
    पुलिस अधीक्षक मीरजापुर ‘अभिनंदन’ द्वारा टॉवर से बैटरी(सेल) की चोरी की उक्त घटना को गंभीरता से लेते हुए यथाशीघ्र अभियुक्तों की गिरफ्तारी व बरामदगी करने हेतु अपर पुलिस अधीक्षक ऑपरेशन व क्षेत्राधिकारी लालगंज के नेतृत्व में प्रभारी निरीक्षक थाना सन्तनगर को निर्देश दिये गये । उक्त निर्देश के अनुक्रम में थाना सन्तनगर पुलिस टीम को बड़ी सफलता हाथ लगी है । दिनांकः28.10.2023 को थाना सन्तनगर पुलिस टीम द्वारा मुखबिर से प्राप्त सूचना के आधार पर थाना लालगंज क्षेत्र से टॉवरो में लगी बैटरी की चोरी करने वाले गैंग के 06 शातिर चोर सहित कबाड़ व्यवसायी को गिरफ्तार किया गया । मौके से चोरी की 13 अदद बैटरी, चोरी की बैटरी की बिक्री की धनराशि ₹ 23300/- नगद व चोरी की घटना में प्रयुक्त एक अदद मैजिक वाहन संख्याः UP63T4912 को बरामद किय गया । उक्त गिरफ्तारी व बरामदगी के सम्बन्ध में थाना सन्तनगर पर मु0अ0सं0-121/2023 धारा 411/414 भादवि पंजीकृत कर नियमानुसार अग्रिम विधिक कार्यवाही करते हुए गिरफ्तार अभियुक्तों को मा0न्यायालय/जेल भेजा जा रहा है ।
विवरण पूछताछ —
    गिरफ्तार अभियुक्तों द्वारा पूछताछ में बताया गया कि उनका एक गैंग है जो दिन में रेकी कर रात में योजनाबद्ध तरीके से टॉवरों में लगी बैटरी की चोरी करते है जिसे घटनास्थल से लें जाने तथा बेचने हेतु ले जाने में मैजिक वाहन का उपयोग करते है और थाना लालगंज क्षेत्र के कबाड़ व्यवसायी राजेश उर्फ राजू को बेच देते है । चोरी की बैटरियों की बिक्री से प्राप्त धनराशि को आपस में बांट लेते है । जिनके द्वारा पूर्व में जनपद सोनभद्र के घोरावल थाना क्षेत्र एवं जनपद मीरजापुर के मड़िहान व सन्तनगर थाना क्षेत्र से करीब 85 बैटरियों की चोरी की जा चुकी है ।
नाम पता गिरफ्तार अभियुक्तगण —
1. राजू उर्फ छोटू पटेल पुत्र सेवालाल निवासी गोपलपुर थाना मड़िहान जनपद मीरजापुर, उम्र करीब-20 वर्ष ।
2. अनमोल मौर्या पुत्र रामबली मौर्या निवासी गोपलपुर थाना मड़िहान जनपद मीरजापुर, उम्र करीब-22 वर्ष ।
3. हरेन्दर कुमार पुत्र स्व0हीरामनी कोल निवासी गोपलपुर थाना मड़िहान जनपद मीरजापुर, उम्र करीब-24 वर्ष ।
4. सूरज मौर्या पुत्र छविनाथ मौर्या निवासी गोपलपुर थाना मड़िहान जनपद मीरजापुर, उम्र करीब-21 वर्ष ।
5.ओम कुमार उर्फ बाबा/चिन्टू/पवन पुत्र रज्जी कोल निवासी गोपलपुर थाना मड़िहान जनपद मीरजापुर, उम्र करीब-19 वर्ष ।
6.राजेश उर्फ राजू(कबाड़ी) पुत्र स्व0प्रेमचन्द्र निवासी पतारकलां दुबार थाना लालगंज जनपद मीरजापुर, उम्र करीब-37 वर्ष ।
पंजीकृत अभियोग —
मु0अ0सं0-121/2023 धारा 411/414 भादवि थाना सन्तनगर जनपद मीरजापुर ।
आपराधिक इतिहास अभियुक्तगण —
1. मु0अ0सं0-114/2023 धारा 379/411/414 भादवि (टॉवर से 24 बैटरी चोरी के सम्बन्ध में)थाना सन्तनगर जनपद मीरजापुर ।
2. मु0अ0सं0-153/2023 धारा 380/411/414 भादवि (टॉवर से 13 बैटरी चोरी के सम्बन्ध में)थाना मड़िहान जनपद मीरजापुर ।
3. मु0अ0सं0-155/2023 धारा 380/411/414 भादवि (टॉवर से 48 बैटरी चोरी के सम्बन्ध में)थाना घोरावल जनपद सोनभद्र ।
विवरण बरामदगी —
    चोरी की 13 अदद टॉवर की बैटरी ।
    नगदी ₹ 23300/-( चोरी की बैटरियों की बिक्री से सम्बन्धित )
    मैजिक वाहन संख्याःUP63T4912.
गिरफ्तारी का स्थान, दिनांक व समय —
   थाना लालंगज अन्तर्गत दुबार बाजार से, दिनांकः28.10.2023 को समय 21:50 बजे ।
गिरफ्तारी व बरामदगी करने वाली पुलिस टीम —
  प्रभारी निरीक्षक थाना सन्तनगर-समर बहादुर सरोज मय पुलिस टीम ।

2023 © DL NEWS. All Rights Reserved.