दुर्घटना को दावत दी रहे झूलते लटकते जर्जर बिजली के तार।
बिजली विभाग बना लपरवाह।
राजगढ़।
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र राजगढ़ की बिल्डिंग से सटे तथा क्षेत्र की रिहायसी बस्तियों से गुजर रहे झूलते लटकते विजली के तार दुर्घटना को दावत दी रहे हैं।परन्तु बिजली विभाग लापरवाह बना हुआ है।
जिससे क्षेत्र के लोगो ने झूलते लटकते बिजली के तारो को दुरुस्त करने के लिए जिलाधिकारी का ध्यान आकृष्ट कराया हैं।
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र राजगढ़ के बिल्डिंग से सटकर गुजर रहे बिजली के तार से कभी भी दुर्घटना होने की आशंका बनी हुई है।जिसे हटवाने के लिए सीएचसी राजगढ़ अधीक्षक द्वारा कई बार लिखित सूचना बिजली विभाग को दी गयी हैं।परन्तु बिजली विभाग चुप्पी साधे हुए है।इसी प्रकार क्षेत्र के राजगढ़, नदिहार,धनसिरिया,भीटी सहित अन्य गांवों के रिहायसी बस्तियों में भी बिजली के तार काफी नीचे तक लटक रहे हैं।हवा चलने पर झूल रहे बिजली के तारो को आपस में सटने से चिंगारी निकलती हैं।जिससे बड़ी दुर्घटना होने की आशंका बनी रहती है।क्षेत्र के लोग जिलाधिकारी का ध्यान आकृष्ट कराते हुए लटकते हुए जर्जर बिजली के तारो को दुरुस्त कराने की मांग किया है।
2023 © DL NEWS. All Rights Reserved.