News Express

इसराइल के बाद अगला नंबर किसका

इसराइल के बाद अगला नंबर किसका
शायद भारत का पाकिस्तान ने आगाज कर दिया है ्््््््््््््््
शांति दूतों ने जिस तरह से इजराइल में बर्बरता का प्रदर्शन किया है वह हैवानियत जग जाहिर है भारत भी उसका भुक्त भोगी रहा है और इजरायल के जवाबी कार्रवाई से पाकिस्तान सहित भारत में भी छाती पिटा जा रहा है उसको भी भारत देख रहा है लेकिन समझ नहीं रहा है कि इजरायल के बाद अगला शिकार कौन होगा क्योंकि भारत भी काफिर मुल्क है गजवा ए हिंद का सपना देखा जा रहा है जिसकी शुरुआत पाकिस्तान ने सीजफायर का उल्लंघन करके दे दिया है क्योंकि गल्फ कंट्रीज के साथ और भी मुस्लिम देशों का ध्यान आकर्षित कर सके
जिस तरह से इजरायल की जवाबी कार्रवाई से मुस्लिम देशों में इसराइल के प्रति नफरत देखी जा रही है ईरान समर्थित आतंकवादी संगठन हमास हिज्बुल्लाह हूती जैसे संगठन आक्रमण कर रहे हैं इससे लगता नहीं है कि यह युद्ध जल्द समाप्त होने वाला है जितनी देर होगी उतना ही मुस्लिम देशों में हलचल बढ़ेगा युद्ध का विस्तार होगा भारत को इस युद्ध की आग से बचना चाहिए कूटनीति तो यही कहती है लेकिन आसार कम नजर आ रहा है पाकिस्तान जैसा मुल्क जिसको इस समय एक अवसर नजर आ रहा है उसको भुनाने की कोशिश अवश्य करेगा उसने किया भी सीज फायर का उल्लंघन करके अपने इरादे जाहिर कर लिए हैं पाकिस्तान में भारत के प्रति नफरत कभी कम होगी ऐसा सपना देखना भी संभव नहीं है क्योंकि जो माइंडसेट पाकिस्तान का बना है जिस तरह से वहां की शिक्षा  व्यवस्था है भारत के प्रति नफरत है हिंदुओं के प्रति नफरत है गैर मुसलमानों के प्रति नफरत है वह समाप्त होने वाला नहीं है पाकिस्तान रहेगा तो परेशान करेगा मजबूत पाकिस्तान किसी भी हालत में भारत के हित में नहीं है यह बात जितनी जल्दी भारत के समझ में आ जाए उतना ही भला है दूसरी तरफ चीन भारत को परेशान करने की हर कोशिश करता रहेगा यह भी भारत को अच्छी तरह से समझ लेना चाहिए इन दोनों से निपटना भारत को होगा इसके अतिरिक्त पाकिस्तानी माइंडसेट जो मिनी पाकिस्तान भारत में है उनसे भी भारत को कठोरता से निपटना पड़ेगा इस कठोर सच्चाई से किसी भी भारतीय को नजर अंदाज करना उचित नहीं है खाड़ी देश में आग लगी है तो तपिश भारत तक  पहुंचेगी जिस तरह विपक्ष और शांति दूत हरकतें कर रहे हैं उसे नजर अंदाज करना भारत के हित में नहीं है ऐसे तत्वों के साथ कठोरता से निपटना ही होगा यही भारत के हित में है
यदि पाकिस्तान सीमा पर कोई भी छोटा-मोटा हरकत करता है तो उसे 10 गुना जवाबी कार्रवाई भारत को करना चाहिए यदि एक गोली आती है तो 10 गोले उधर डालने चाहिए और उसे तरह से जवाब देना चाहिए जिस तरह से एक पागल कुत्ते को दिया जाता है क्योंकि यह इसी के काबिल है
फिल्टर न्यूज़

2023 © DL NEWS. All Rights Reserved.