कल दिनांक 25.10.2023 को थाना जिगना क्षेत्रान्तर्गत युवक की गोली मारकर हुई हत्या के वांछित मुख्य दोनों अभियुक्त को 24 घंटे के अन्दर पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार किया गया । दिनांक 25.10.2023 की घटना का मुख्य वांछित जिसपर ₹25 हजार का इनाम था दौराने पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार हुआ जिसके दोनों पैरो में गोली लगी है और इसका पूर्व में भी आपराधिक इतिहास था ।
नाम पता गिरफ्तार/घायल अभियुक्त —
अभिमन्यु सिंह उर्फ विशाल पुत्र धनराज सिंह निवासी कोटहॉ गौरा थाना जिगना जनपद मीरजापुर, उम्र करीब-27 वर्ष ।
पंजीकृत अभियोग —
मु0अ0सं0- 276/2023 धारा 307 भादवि व 3/25 आर्म्स एक्ट थाना को0कटरा जनपद मीरजापुर ।
बरामदगी विवरण—
1-एक अदद अवैध पिस्टल 32 बोर
2-02 अदद खोखा
3-02 अदद जिन्दा कारतूस
4-घटना में प्रयुक्त एक अदद मोटरसाइकिल अपाची (बिना नंबर)।
गिरफ्तार/घायल अभियुक्त अभिमन्यु सिंह का आपराधिक इतिहास––
1-मु0अ0सं0-71/2019, धारा-323, 325, 504 भादवि थाना जिगना जनपद मीरजापुर।
2-मु0अ0सं0-380/2017, धारा-110 GCRPC थाना जिगना जनपद मीरजापुर।
3- मु0अ0सं0-75/2014, धारा-392, 411 भादवि थाना जिगना जनपद मीरजापुर।
4- मु0अ0सं0-1051/2014, धारा-3/25 आर्म्स एक्ट थाना जिगना जनपद मीरजापुर।
5- मु0अ0सं0-55/2015, धारा-3(1) यु0 पी0 गैगेस्टर एक्ट थाना जिगना जनपद मीरजापुर।
6- मु0अ0सं0-1090/2014, धारा-394, 552, 411 भादवि थाना विंध्याचल जनपद मीरजापुर।
7- मु0अ0सं0-1047/2014, धारा-3/25 आर्म्स एक्ट थाना विंध्याचल जनपद मीरजापुर।
8- मु0अ0सं0-50/2023, धारा-366 भादवि थाना विंध्याचल जनपद मीरजापुर।
गिरफ्तारी/बरामदगी करने वाली पुलिस टीम —
प्रभारी निरीक्षक को0कटरा-शिवशंकर सिंह मय पुलिस टीम ।
उप-निरीक्षक अखिलेश मिश्रा चौ0प्र0शास्त्रीब्रिज थाना को0कटरा मय पुलिस टीम ।
उप-निरीक्षक धर्मनरायण भार्गव चौ0प्र0मण्डी थाना को0कटरा मय पुलिस टीम ।
2023 © DL NEWS. All Rights Reserved.