राजगढ़ थाना क्षेत्र के धनसिरिया ग्राम पंचायत के भगवानपुर गांव के पास गुरुवार की रात करीब 2:30 बजे माइनर के पुल से ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस टीम ने गुरुवार को माइनर के रास्ते पैदल ही ले जाए जा रहे आठ मवेशियों को बरामद कर लिया। साथ ही एक पशु तस्कर को गिरफ्तार करने में सफलता मिली। जबकि तीन तस्कर फरार होने में कामयाब हो गए।ग्रामीणों की सूचना के आधार पर पुलिस ने धनसिरिया ग्राम पंचायत के भगवानपुर गांव के पास माइनर की पुलिया के समीप घेराबंदी करके आठ मवेशियों को बरामद करने के साथ एक तस्कर को धर-दबोचा। जबकि तीन तस्कर चकमा देकर फरार हो गए। पूछताछ में तस्कर ने अपना नाम बुल्लू पुत्र शिवमुरत बताया। वरिष्ठ उप निरीक्षक भारत सिंह ने बताया कि एक पशु तस्कर को गिरफ्तार किया गया है और तीन तस्कर मौके से फरार हो गए तथा 8 गोवंश को बरामद कर आवश्यक कार्रवाई की जा रही है।
राजगढ़ से जयप्रकाश मौर्य कि रिपोर्ट
2023 © DL NEWS. All Rights Reserved.