अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पीलर से टकराया बाइक सवार युवक हुई मौत, परिजनों में कोहराम। ड्रमंडगंज। हलिया क्षेत्र के अहुगी कलां गांव निवासी 24 वर्षीय बाइक सवार युवक की शुक्रवार रात लालगंज थाना क्षेत्र के कोटाघाट के पास बरहा मोड़ पर अनियंत्रित होकर सड़क किनारे गड़े पीलर से जा टकराकर गंभीर रूप से घायल हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल बाइक चालक को एंबुलेंस से उपचार हेतु मंडलीय चिकित्सालय के लिए भिजवाया जहां अस्पताल पहुंचने से पहले ही रास्ते में युवक की मौत हो गई। युवक की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया है।अहुगी कलां निवासी झांगुर कोल का इकलौता पुत्र जंगबहादुर बाइक से अपनी बहन के घर इलाहाबाद क्षेत्र के गेरुवाढीह गया था शुक्रवार रात नौ बजे के करीब घर वापस लौटते समय जैसे ही कोटाघाट के पास बरहा मोड़ पर पहुंचा कि अनियंत्रित होकर सड़क किनारे गड़े पीलर से टकरा गया जिससे सिर तथा सीने में गंभीर चोटें आ गई। बाइक चालक हेलमेट नही लगाया था जिससे सिर में गंभीर चोटें आ गई थीं। सूचना पाकर मौके पर पहुंचे चौकी प्रभारी तिलांव रणविजय सिंह ने एंबुलेंस से मंडलीय अस्पताल के लिए भिजवाया जहां युवक ने रास्ते में ही दम तोड़ दिया अस्पताल पहुंचने पर डाक्टर ने देखते ही मृत घोषित कर दिया।मृतक को तीन पुत्र हैं। पत्नी तथा परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है। इस संबंध में तिलांव चौकी प्रभारी रणविजय सिंह ने बताया कि मृत बाइक सवार के शव को देर रात पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
2023 © DL NEWS. All Rights Reserved.