News Express

आज जनपद मिर्जापुर व विंध्याचल में शासन के मनसा अनुरूप बिजली चेकिन अभियान चला अधिशासी अभियंता

आज जनपद मिर्जापुर व विंध्याचल में शासन के मनसा अनुरूप बिजली चेकिन अभियान चला अधिशासी अभियंता राजेश कुमार जी के नेतृत्व में विंध्याचल अवर अभियंता विनय कुमार सिंह जी के साथ ही विद्युत विभाग के कर्मचारी शामिल हो विद्युत चेकिन करते देखे जा रहे थे

सम्मानित विद्युत उपभोक्ताओं को किसी भी तरह की परेशानी का सामना भविष्य में ना करना पड़े इसके लिए विभाग का सहयोग करने  की भावना अपने मन में जगा समय से विद्युत बिल भुगतान करने का प्रयास करें व कटिया मार से बचे===राजेश कुमार 

नवरात्रि सकुशल संपन्न होने पर एक टीम विंध्याचल में भी विद्युत बिल सम्मानित बकाए दारों से मिलकर विल अदा करने के लिए  जागरूक करती देखी जा रही है की समय से पावर हाउस पर पहुंच कर विद्युत बिल अदा कर विभाग का सहयोग करें आप सभी का सहयोग अति महत्वपूर्ण होगा===अवर अभियंता विनय कुमार सिंह

विद्युत टीम त्रिलोकी श्रीवास्तव, धीरज शर्मा,गुरु चरण यादव, विजय वर्मा,घंटू वर्मा, के साथ ही लाइनमैन व संविदा कर्मचारी घर-घर जाकर लोगों को जागरुक कर विद्युत बिल समय से अदा करने के लिए कहते देखें जा रहे है
====================
भास्कर भट्ट की कलम से✍️

2023 © DL NEWS. All Rights Reserved.