News Express

आज दिनांकः26.10.2023 को थाना पड़री थाना क्षेत्रान्तर्गत ग्राम कम्हारी में  बने पूजा पाण्डाल को खोलते समय लोहे की टेंट की पाइप के ट्यूबवेल में गये विद्युत तार से सम्पर्कित हो जाने

आज दिनांकः26.10.2023 को थाना पड़री थाना क्षेत्रान्तर्गत ग्राम कम्हारी में  बने पूजा पाण्डाल को खोलते समय लोहे की टेंट की पाइप के ट्यूबवेल में गये विद्युत तार से सम्पर्कित हो जाने से 1.कुश सरोज पुत्र डंगर उर्फ भरत उम्र करीब-19 वर्ष व 2.लवकुश पुत्र पप्पू सरोज उम्र करीब-23 वर्ष निवासीगण कम्हारी थाना पड़री जनपद मीरजापुर को विद्युत आघात लगा । जिन्हे उपचार हेतु हास्पिटल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान कुश सरोज उपरोक्त की मृत्यु हो गयी तथा लवकुश उपरोक्त का इलाज प्रचलित है चिकित्कों द्वारा लवकुश की स्थिति सामान्य बतायी जा रही है । मौके पर पुलिस उच्चाधिकारीगण मौजूद है, थाना पड़री पुलिस द्वारा मृतक के शव को कब्जे में लेकर नियमानुसार अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है ।

2023 © DL NEWS. All Rights Reserved.