भरत मिलाप एवं श्री राम के राज गद्दी के बाद रामलीला का समापन संपन्न हुआ
ड्रामड गंज
प्राचीन एवं ऐतिहासिक रामलीला का भरत मिलाप एवं भगवान श्री रामचंद्र के राजगद्दी के पश्चात रामलीला का भव्य समापन कार्यक्रम संपन्न हुआ ज्ञात हो यहां का रामलीला ऐतिहासिक माना जाता है प्राचीन भी क्योंकि क्षेत्र में आसपास कहीं कोई रामलीला नहीं होता था तबसे यहां रामलीला का मंचन हो रहा है शायद लगभग बुजुर्गों के अनुसार 200 वर्षों से ऐतिहासिक इस लिए क्योंकि यहां रावण का शर कलम किया जाता है इस वर्ष भव्य रूप से झांकी निकाली गई समापन का भी कार्यक्रम मनमोहन एवं मनोहारी रहा समापन के समय क्षेत्र के वरिष्ठ नागरिक रामलीला कमेटी के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता शामिल रहे कमेटी के अध्यक्ष पूर्व प्रधान पति लव कुश केशरी ने सभी पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं का आभार प्रकट किया ग्राम प्रधान कौशलेंद्र गुप्ता अंजनी सोनी अनूप केसरी विजय पाल तारकेश्वर केसरी भाजपा युवा मोर्चा के जिला कोषाध्यक्ष धीरज केसरी ग्राम प्रधान महोगढी सुरेश कुमार एडवोकेट अनिल केसरी ओंमकार बाबा केसरी सहित क्षेत्र के वरिष्ठ नागरिक शामिल रहे और सभी ने इस परंपरा को आगे भी निभाने का विश्वास जताया
2023 © DL NEWS. All Rights Reserved.