News Express

पुरैनिया गांव के ग्रामीणों ने एक महीने से जले ट्रांसफार्मर को न बदलने से और पर्सनल लोगों को ट्रांसफार्मर लगाने को लेकर बृहस्पतिवा

राजगढ़, मिर्जापुर। थाना क्षेत्र के पुरैनिया गांव के ग्रामीणों ने एक महीने से जले ट्रांसफार्मर को न बदलने से और पर्सनल लोगों को ट्रांसफार्मर लगाने को लेकर बृहस्पतिवार को राजगढ़ पावर हाउस पर प्रदर्शन किया और जेई को पत्रक सौप कर बस्ती को अंधेरे से बचाने के लिए जल्द से जल्द ट्रांसफार्मर लगवाने की मांग की।
विभाग को सौंपे पत्रक में ग्रामीणों ने कहा कि मेरे गांव के मूल बस्ती का ट्रांसफार्मर एक महीने से जला हुआ है 1912 पर कई बार शिकायत करने के बावजूद आज तक ट्रांसफार्मर नहीं बदला गया एक ट्रांसफार्मर आया था गाड़ी वाले ने बिना कनेक्शन वाले स्थान पर पर्सनल व्यक्ति को समरसेबल चलाने के लिए लगा दिया जिससे केवल चार लोगों को प्रकाश मिलता है और पूरी बस्ती अंधेरे में पड़ी हुई है। ग्रामीणों का कहना है कि गाड़ी वाला पैसा लेकर जिसको चाहता है वहां पर लगवा देता है और उसके इस कार्य में विभाग के लोग भी मदद करते हैं। वहीं क्षेत्र के नदिहार, भवानीपुर इत्यादि गांवों में भी ट्रांसफार्मर जल गया है दो सप्ताह बिजली जाने के बाद भी ट्रांसफार्मर नहीं लग पाया जिससे ग्रामीणों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।पत्रक सौंपने वालों में विकास कुमार महेश राजू रामानंद भगवान दास शिवकुमार कैलाश लवकुश आदि लोग उपस्थित रहे।

राजगढ़ से जयप्रकाश मौर्य कि रिपोर्ट

2023 © DL NEWS. All Rights Reserved.