सड़क दुर्घटना में घायल युवक की इलाज के दौरान मौत
राजगढ़,मिर्जापुर। राजगढ़ थाना क्षेत्र अंतर्गत एक सप्ताह पहले सड़क दुर्घटना में गम्भीर रूप से घायल राजगढ़ बाजार निवासी युवक की ट्रामा सेंटर वाराणसी में इलाज के दौरान मंगलवार रात लगभग 9 बजे मौत हो गयी। राजगढ़ बाजार निवासी प्रदीप कुमार उर्फ लल्लू 42 वर्ष पुत्र मन्ना लाल एक सप्ताह पहले रात अपने घर के बाहर खड़ा था कि इसी दौरान मिर्जापुर की तरफ से आ रही तेज रफ्तार पिकअप प्रदीप को धक्का मार दिया।जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। स्थानीय लोगों द्वारा घायल प्रदीप को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र राजगढ़ में भर्ती कराया गया। जहां हालत गंभीर देख चिकित्सक ने ट्रामा सेंटर वाराणसी रेफर कर दिया था। वहीं धक्का मारने के बाद फरार हो रही पिकअप व चालक को पड़कर ग्रामीण ने पुलिस को सौंप दिया था। ट्रामा सेंटर वाराणसी में भर्ती प्रदीप कुमार का इलाज चल रहा था। मौत की खबर से परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल हो गया था।
राजगढ़ से जयप्रकाश मौर्य कि रिपोर्ट
2023 © DL NEWS. All Rights Reserved.