News Express

थाना जिगना क्षेत्रान्तर्गत हुई चोरी की घटना से सम्बन्धित शातिर चोर गिरफ्तार, चोरी का आभूषण बरामद —

थाना जिगना क्षेत्रान्तर्गत हुई चोरी की घटना से सम्बन्धित शातिर चोर गिरफ्तार, चोरी का आभूषण बरामद —
    थाना जिगना जनपद मीरजापुर पर दिनांकः22.10.2023 को वादी विपिन कुमार पुत्र सुरेन्द्र बिन्द निवासी दुबहां थाना जिगना जनपद मीरजापुर द्वारा अज्ञात के विरुद्ध रात्रि में वादी के घर में घुसकर आभूषण, नगदी व मोबाइल चोरी कर लेने के सम्बन्ध में लिखित तहरीर दी गयी । प्राप्त तहरीर के आधार पर थाना जिगना पर मु0अ0सं0-150/2023 धारा 457,380 भादवि पंजीकृत कर विवेचना प्रारम्भ की गयी ।     
    पुलिस अधीक्षक मीरजापुर 'अभिनन्दन' द्वारा चोरी की उक्त घटना को गंभीरता पूर्वक लेते हुए क्षेत्राधिकारी लालगंज के नेतृत्व में घटना से सम्बन्धित अभियुक्त की गिरफ्तारी व बरामदगी हेतु थानाध्यक्ष जिगना को निर्देश दिये गये । उक्त निर्देश के अनुक्रम में थाना जिगना पर पंजीकृत उपरोक्त अभियोग में साक्ष्य संकलन, सुरागरसी पतारसी के क्रम में कार्यवाही करते हुए आज दिनांकः23.10.2023 को थाना जिगना पुलिस टीम द्वारा प्राप्त मुखबिर की सूचना के आधार पर थाना जिगना क्षेत्र से मोटरसाइकिल सवार अभियुक्त सत्यम् बिन्द पुत्र प्रेमशंकर उर्फ पिपई प्रसाद बिन्द निवासी ग्राम मनकठी थाना जिगना जनपद मीरजापुर को गिरफ्तार किया गया । जिसके पास से एक अदद पीले धातु का मंगलसूत्र व एक अदद सफेद धातु का बार 13 अदद पान की आकृति युक्त लॉकेट बरामद किया गया । थाना जिगना पुलिस द्वारा गिरफ्तार अभियुक्त के विरुद्ध नियमानुसार अग्रिम विधिक कार्यवाही करते हुए मा0न्यायालय/जेल भेजा गया तथा बरामद चोरी की घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल वाहन संख्याःUP63AQ9277 का वैध कागजात प्रस्तुत न करने पर अन्तर्गत धारा 207 एमवी एक्ट के तहत सीज किया गया ।
नाम पता गिरफ्तार अभियुक्त —
  सत्यम् बिन्द पुत्र प्रेमशंकर उर्फ पिपई प्रसाद बिन्द निवासी ग्राम मनकठी थाना जिगना जनपद मीरजापुर, उम्र करीब-19 वर्ष ।
विवरण बरामदगी —
•    एक अदद पीली धातु का मंगलसूत्र । 
•    एक अदद सफेद धातु का बार 13 अदद पान की आकृति युक्त लॉकेट ।
•    एक अदद मोटरसाइकिल वाहन संख्याः UP 63 AQ 9277(चोरी की घटना में प्रयुक्त)
पंजीकृत अभियोग —
   मु0अ0सं0-150/2023 धारा 457,380, 411भादवि थाना जिगना जनपद मीरजापुर ।
गिरफ्तारी का स्थान, दिनांक व समय —
   ग्राम नरोईया ओवर ब्रिज के पास से, आज दिनांकः23.10.2023 को समय 10.30 बजे ।
गिरफ्तारी व बरामदगी करने वाली पुलिस टीम —
   वरिष्ठ उप-निरीक्षक कमल टावरी मय पुलिस टीम ।

2023 © DL NEWS. All Rights Reserved.