News Express

वादी गुड़िया सिंह पत्नी अनिल सिंह निवासिनी बंगला थाना चुनार जनपद मीरजापुर द्वारा अज्ञात अभियुक्तों के विरूद्ध वादिनी के घर में घुसकर घरेलू सामानों की चोरी करने के सम्बन्ध में

       थाना चुनार जनपद मीरजापुर पर दिनांकः22.10.2023 को वादी गुड़िया सिंह पत्नी अनिल सिंह निवासिनी बंगला थाना चुनार जनपद मीरजापुर द्वारा अज्ञात अभियुक्तों के विरूद्ध वादिनी के घर में घुसकर घरेलू सामानों की चोरी करने के सम्बन्ध में लिखित तहरीर दी गई । जिसके आधार पर थाना चुनार पर मु0अ0सं0-386/2023 धारा 380,457 भादवि पंजीकृत कर विवेचना प्रारम्भ की गई ।
                       पुलिस अधीक्षक मीरजापुर “अभिनन्दन” द्वारा उक्त चोरी की घटना को गंभीरता से लेते हुए घटना से सम्बन्धित अभियुक्तों की यथाशीघ्र गिरफ्तारी करते हुए चोरी के सामान की बरामदगी करने हेतु प्रभारी निरीक्षक चुनार को निर्देश दिए गए । उक्त निर्देश के अनुक्रम में थाना चुनार पर पंजीकृत उपरोक्त अभियोग में अग्रिम विवेचनात्मक कार्यवाही करते हुए सुरागरसी पतारसी के क्रम में आज दिनांकः 23.10.2023 को उप-निरीक्षक राम प्रताप यादव मय पुलिस टीम द्वारा प्राप्त मुखबिर सूचना के आधार पर थाना चुनार क्षेत्र से 02 नफर अभियुक्तों 1.विकास सिंह पुत्र सुशील कुमार सिंह उर्फ मेजर, 2.अमन शंकर उर्फ भोला सिंह पुत्र दलसिंगार सिंह निवासीगण बंगला देवरिया थाना चुनार जनपद मीरजापुर को गिरफ्तार कर मुकदमा उपरोक्त से सम्बन्धित चोरी की सामान— 03 अदद अटैची, 02 अदद पंखा, 01 अदद टीवी, 01 अदद गैस सिलेण्डर सहित अन्य घरेलू सामानों को बरामद किया गया । थाना चुनार पर पंजीकृत मु0अ0सं0-386/2023 धारा 380,411,457 भादवि में नियमानुसार अग्रिम विधिक कार्यवाही करते हुए गिरफ्तार अभियुक्तों को मा0न्यायालय/जेल भेजा गया ।
2.थाना ड्रमण्डगंज पुलिस द्वारा चोरी की योजना बना रहे 03 शातिर चोर गिरफ्तार, कब्जे से चोरी की घटना कारित करने में प्रयुक्त आलानकब बरामद —
                       पुलिस अधीक्षक मीरजापुर 'अभिनन्दन' द्वारा जनपद में अपराध की रोकथाम एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में अपराधियों के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही करने हेतु जनपद के समस्त प्रभारी निरीक्षक/थानाध्यक्षगण को निर्देश दिए गये हैं । 
                 उक्त निर्देश के अनुक्रम में आज दिनांकः23.10.2023 को उप-निरीक्षक अवधेश कुमार सिंह मय पुलिस बल देखभाल क्षेत्र मामूर थे कि प्राप्त मुखबिर की सूचना के आधार पर थाना ड्रमण्डगंज क्षेत्र से नकबजनी/चोरी की योजना बनाते हुए  03 शातिर चोरों 1.शिवेन्द्र गौड़ पुत्र भरत गौड़ निवासी पनगढ़ी थाना गढ़ जनपद रीवां मध्य प्रदेश, 2.शिवलाल गौड़ पुत्र बाबूलाल गौड़ निवासी बाधा थाना रामपुर बगला जनपद सतना मध्य प्रदेश, 3.जितेन्द्र गौड़ पुत्र बब्बू निवासी एनटीपीसी के पास मिश्रपुर थाना शंकरगढ़ जनपद प्रयागराज को चोरी की योजना बनाते समय गिरफ्तार किया गया, जिनके कब्जे से चोरी की घटना कारित करने में प्रयुक्त आलानकब पेचकस, पिलास, चाबी का गुच्छा, 02 अदद छोटी टार्च, सबरी, सब्बल व एक अदद नाजायज चाकू बरामद किया गया । उक्त गिरफ्तारी व बरामदगी के सम्बन्ध में थाना ड्रमण्डगंज पर मु0अ0सं0-78/2023 धारा 401 भादवि व 4/25 आर्म्स एक्ट भादवि पंजीकृत कर गिरफ्तार अभियुक्तों को मा0न्यायालय/जेल भेजा गया ।

3.जनपद में कानून/शान्ति-व्यवस्था बनाये रखने के क्रम में 27 व्यक्तियों का दं0प्र0सं0 151/107/116  में चालान किया गया, जिनका थानावार संख्यात्मक विवरण निम्नांकित है —
थाना विन्ध्याचल-04
थाना को0देहात-01
थाना कछवां-11
थाना पड़री-04
थाना अदलहाट-01
थाना राजगढ़-06

2023 © DL NEWS. All Rights Reserved.