थाना कछवां क्षेत्रान्तर्गत हुई चोरी की घटना से सम्बन्धित शातिर चोर गिरफ्तार, चोरी का आभूषण एवं ₹ 69000/- नगदी बरामद —
थाना कछवां जनपद मीरजापुर पर दिनांकः22.10.2023 को वादी माता दिहल मिश्रा पुत्र स्व0कान्ता प्रसाद मिश्रा निवासी कम्हरियां गड़ौली थाना कछवां जनपद मीरजापुर द्वारा बइस्तवाह अभियुक्त के विरुद्ध रात्रि में वादी के घर में घुसकर बॉक्स का ताला तोड़कर ₹ 72000/- नगद व आभूषण चोरी कर लेने के सम्बन्ध में लिखित तहरीर दी गयी । प्राप्त तहरीर के आधार पर थाना कछवां पर मु0अ0सं0-183/2023 धारा 457,380 भादवि पंजीकृत कर विवेचना प्रारम्भ की गयी ।
पुलिस अधीक्षक मीरजापुर 'अभिनन्दन' द्वारा चोरी की उक्त घटना को गंभीरता पूर्वक लेते हुए क्षेत्राधिकारी सदर के नेतृत्व में घटना से सम्बन्धित अभियुक्त की गिरफ्तारी व चोरी के आभूषण की बरामदगी हेतु प्रभारी निरीक्षक कछवां को निर्देश दिये गये । उक्त निर्देश के अनुक्रम में थाना कछवां पर पंजीकृत उपरोक्त अभियोग में साक्ष्य संकलन की कार्यवाही करते हुए आज दिनांकः23.10.2023 को थाना कछवां पुलिस टीम द्वारा प्राप्त मुखबिर की सूचना के आधार पर अभियुक्त सुरेश पुत्र फौजदार बिन्द निवासी ग्राम करहर गड़ौली थाना कछवां जनपद मीरजापुर को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार अभियुक्त की निशानदेही पर घर में छुपाकर रखा हुआ मुकदमा उपरोक्त से सम्बन्धित चोरी का 02 अदद तीन तल्ला झुमका(पीली धातु), 02 अदद पायल(सफेद धातु) एवं ₹ 69000/- नगद बरामद किया गया । गिरफ्तार अभियुक्त द्वारा पूछताछ में अपना जुर्म स्वीकार करते हुए बताया गया कि वह चोरी की सम्पूर्ण धनराशि में से ₹ 3000/- खर्च दिया है । थाना कछवां पुलिस द्वारा गिरफ्तार अभियुक्त के विरुद्ध नियमानुसार अग्रिम विधिक कार्यवाही करते हुए मा0न्यायालय/जेल भेजा गया ।
नाम पता गिरफ्तार अभियुक्त —
सुरेश पुत्र फौजदार बिन्द निवासी ग्राम करहर गड़ौली थाना कछवां जनपद मीरजापुर, उम्र करीब-32 वर्ष ।
विवरण बरामदगी —
02 अदद तीन तल्ला झुमका(पीली धातु)
02 अदद पायल(सफेद धातु)
₹ 69000/- नगद
पंजीकृत अभियोग —
मु0अ0सं0-183/2023 धारा 457,380, 411भादवि थाना कछवां जनपद मीरजापुर ।
गिरफ्तारी का स्थान, दिनांक व समय —
ग्राम करहर गड़ौली से, आज दिनांकः23.10.2023 को समय 09.05 बजे ।
गिरफ्तारी व बरामदगी करने वाली पुलिस टीम —
वरिष्ठ उप-निरीक्षक बजरंगबली चौबे मय पुलिस टीम ।
2023 © DL NEWS. All Rights Reserved.