डेड बॉडी ले जाते वक्त टोल प्लाजा कर्मियों से हुई पैसे को लेकर नोक झोक
मीरजापुर
थाना विंध्याचल अंतर्गत अष्टभुजा चौकी के पास बने टोल प्लाजा कर्मियों के द्वारा डेड बॉडी लेकर जाते वक्त पैसे को लेकर हुई नोकझोंक टोल प्लाजा कर्मियों के द्वारा बॉडी ले जा रहे परिवार के संग हुई मारपीट पीड़ित के द्वारा बताया गया कि मनमानी पैसा मांग रहे थे जब मैं उनसे पूछा की रेट क्या है तो बताने से मना कर दिया जबरन पैसा ₹200 मांग रहे थे जब उनसे रेट पूछा गया कि आपका रेट कितना है तो बताने से मना कर दिया जबरन उन्होंने कहा कि 200 दो नहीं तो 300 काट लिया जाएगा पीड़ित के द्वारा विरोध करने पर टोल कर्मियों के द्वारा लाठी डंडों से पिटा गया पीड़ित हताश और निराश होकर विरोध प्रदर्शन किया किसी प्रकार की सहायता न मिलने पर पीड़ित हताश और निराश होकर शिवपुरी राम गया घाट जाकर दास संस्कार किया वहीं मां विंध्यवासिनी से गुहार लगाया कि जिलाधिकारी महोदय से गुहार लगाया की सबसे अधिक इस क्षेत्र में आने वाले दूर-दूर से आने वाले मां के भक्त हैं लोकल होने के कारण आए दिन टोलकर्मियों के द्वारा अराजकता और दबंगई से पैसे मनमानी जबरन वसूली की जाती है जिसको लेकर कई बार कहा सुनी होती रहती हैं, नोक झोंक भी हुई लेकिन जिला प्रशासन द्वारा कोई उचित टोल कर्मियों के ऊपर कारवाई नहीं की गई लोकल होने के कारण अक्सर आए दिन रागिरो से जबरन पैसे मांगने के लेकर मारपीट होती रहती है जिला प्रशासन से अनुरोध है कि उचित कार्रवाई कर आम जनमानस मां के भक्तों को सहूलियत प्रदान करें।
2023 © DL NEWS. All Rights Reserved.