News Express

दबंगों ने पिता पुत्री मां को पीटा

दबंगों ने पिता पुत्री मां को पीटा

राजगढ़,मिर्जापुर। थाना क्षेत्र के बघौड़ा पोखरौद गांव में फसल चराने से मना करने पर दबंगों ने माता-पिता और पुत्री को पीटा जिसमें पिता को गंभीर रूप से चोट आई घायलावस्था में राजगढ़ अस्पताल में इलाज के लिए गए जहां डॉक्टरों ने पिता की गंभीर चोट को देखते हुए वाराणसी के लिए रेफर कर दिया जहां पैसे के अभाव में पिता का इलाज नहीं हो पा रहा है पीड़ित के पुत्र ने इस संबंध में राजगढ़ थाने में तहरीर देकर दबंग के खिलाफ कार्रवाई करने एवं पिता का इलाज करने की मांग की है। बघौड़ा गांव के पूर्वा पोखरौद में शिवपति कोरी अपनी खेती किए हुए हैं और उसी जगह घर बनाकर रहते हैं रविवार को इसी गांव के बाबा पुत्र मुखिया राकेश पुत्र कुंज बिहारी सूरज नीरज पुत्र शंकर शिव पति का फसल अपने  पशुओं से चरा रहे थे जब शिव पति ने मना किया तो इन लोगों ने शिव पति को उनकी पत्नी रेखा देवी और बेटी प्रीति को लाठी डंडों से पिता जिसमें शिव पति को गम्भीर चोट आई मारने के बाद यह लोग पशु लेकर फरार हो गए। कुछ देर बाद घायल का पुत्र मौके पर पहुंचा और तीनों को लेकर राजगढ़ अस्पताल इलाज के लिए लाया जहां शिव पति को गम्भीर चोट होने पर उन्हें अन्यत्र इलाज के लिए भेज दिया जहां पैसे के अभाव में उसका इलाज नहीं हो पा रहा है।
इस संबंध में थाना अध्यक्ष राणा प्रताप यादव ने बताया कि मारपीट के मामले की तहरीर मिली है मुकदमा दर्ज कर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई होगी।

राजगढ़ से जयप्रकाश मौर्य कि रिपोर्ट

2023 © DL NEWS. All Rights Reserved.