सराहनीय कार्यःमीरजापुर पुलिस
दिनांकः22.10.2023
1.थाना अहरौरा पुलिस द्वारा महिला के साथ दुष्कर्म का आरोपित गिरफ्तार —
थाना अहरौरा जनपद मीरजापुर पर दिनांकः09.08.2023 को थाना अहरौरा क्षेत्रांतर्गत निवासी एक महिला द्वारा नामजद अभियुक्त के विरूद्ध दुष्कर्म तथा गाली गलौज व जान से मारने की धमकी देने के सम्बन्ध में लिखित तहरीर दी गई । जिसके आधार पर थाना अहरौरा पर मु0अ0सं0-143/2023 धारा 376,504,506 भादवि पंजीकृत कर विवेचना प्रारम्भ की गई ।
पुलिस अधीक्षक मीरजापुर ‘अभिनन्दन’ द्वारा महिला सम्बन्धित अपराध की उक्त घटना को गंभीरता पूर्वक लेते हुए अभियुक्त की यथाशीघ्र गिरफ्तारी करने हेतु प्रभारी निरीक्षक अहरौरा को निर्देश दिये गये । उक्त निर्देश के अनुक्रम में थाना स्थानीय पर पंजीकृत मुकदमा उपरोक्त में अग्रिम विवेचनात्मक कार्यवाही करते आज दिनांकः22.10.2023 को प्रभारी निरीक्षक अहरौरा अमित कुमार मिश्रा मय पुलिस टीम द्वारा मुखबिर से प्राप्त सूचना के आधार पर थाना अहरौरा क्षेत्र से नामजद अभियुक्त गुड्डू उर्फ बबलू कुमार पुत्र रामअचल निवासी पट्टीकला दुर्गा जी पहाड़ी थाना अहरौरा जनपद मीरजापुर को गिरफ्तार कर नियमानुसार अग्रिम विधिक कार्यवाही करते हुए मा0न्यायालय/जेल भेजा गया ।
2.थाना कछवां पुलिस द्वारा गैर इरादतन हत्या के अभियोग से सम्बन्धित आरोपी गिरफ्तार —
थाना कछवां जनपद मीरजापुर पर दिनांकः18.10.2023 को थाना कछवां क्षेत्रान्तर्गत ग्राम धनैता निवासी मंजूर अली पुत्र स्व0नूरमुहम्मद द्वारा नामजद अभियुक्तों के विरुद्ध लिखित तहरीर बावत के पुत्र को मारपीट कर गंभीर रुप से घायल कर देने तथा उपचार के दौरान मृत्यु हो जाने के सम्बन्ध में दी गयी । जिसके आधार पर थाना कछवां पर मु0अ0सं0-179/2023 धारा 304,147,148,323 भादवि पंजीकृत कर विवेचना प्रारम्भ की गयी ।
पुलिस अधीक्षक मीरजापुर “अभिनन्दन” द्वारा प्रकरण को गंभीरता पूर्वक लेते हुए घटना से सम्बन्धित अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु प्रभारी निरीक्षक कछवां को निर्देश दिये गये । उक्त निर्देश के अनुक्रम में थाना कछवां पर पंजीकृत उपरोक्त अभियोग में अग्रिम विवेचनात्मक कार्यवाही के क्रम में आज दिनांकः22.10.2023 को उप-निरीक्षक गिरधारी सिंह मय पुलिस टीम द्वारा प्राप्त मुखबिर की सूचना के आधार पर थाना कछवां क्षेत्र से नामजद अभियुक्त मो0फिरोज पुत्र मो0इद्रीस निवासी धनैता थाना कछवां जनपद मीरजापुर को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार अभियुक्त के विरुद्ध नियमानुसार अग्रिम विधिक कार्यवाही करते हुए मा0न्यायालय/जेल भेजा गया ।
3.जनपद में कानून/शान्ति-व्यवस्था बनाये रखने के क्रम में 11 व्यक्तियों का दं0प्र0सं0 151/107/116 में चालान किया गया, जिनका थानावार संख्यात्मक विवरण निम्नांकित है —
थाना कोतवाली देहात-01
थाना चुनार-02
थाना अदलहाट-05
थाना हलिया-03
2023 © DL NEWS. All Rights Reserved.