News Express

क्षेत्र के विकास हेतु क्षेत्र पंचायत सदस्य ने केंद्रीय मंत्री एवं सांसद को सौंपा मांग पत्र

क्षेत्र के विकास हेतु क्षेत्र पंचायत सदस्य ने केंद्रीय मंत्री एवं सांसद को सौंपा मांग पत्र

राजगढ़, मिर्जापुर। विकासखंड राजगढ़ के ददरा कुड़ी के क्षेत्र पंचायत सदस्य उत्कर्ष मौर्य उर्फ राजू नेता मिर्जापुर के सांसद अनुप्रिया पटेल से अपना दल के कार्यालय भरुहना मिर्जापुर में शिष्टाचार भेंट किया। संपर्क के दौरान भेंट करता क्षेत्र पंचायत सदस्य ने सांसद जी को 8 सूत्री मांग पत्र सौंपा। मांग पत्र में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र राजगढ़ में डॉक्टरों की नियुक्ति एवं जांच, दादर कुड़ी में यात्री सेड, विभिन्न स्थानों पर हाई मास्क लाइट लगवाने, ददरा में खेल स्टेडियम, सामुदायिक शौचालय, महिला सुरक्षा एवं सड़क सुरक्षा हेतु सीसीटीवी फुटेज कैमरा लगवाने, विशेष कर राजगढ़ ब्लाक के पुरानी पुलिस चौकी पर, मान्यता प्राप्त विद्यालयों में संगीत शिक्षा एवं संगीत टीचर की नियुक्ति, योगा अध्यापक की नियुक्ति, राजगढ़ ग्राम पंचायत के कजरहवा मेला तक जाने के लिए इंटरलॉकिंग का कार्य, की मांग किया।
मांग पत्र पर सांसद जी ने सभी कार्यों को अति शीघ्र पूर्ण कराने का आश्वासन दिया। राजगढ़ के क्षेत्र के विकास के लिए एक क्षेत्र पंचायत सदस्य का सांसद से मिलकर विकास कार्यों हेतु प्रयासरत रहना क्षेत्र में चर्चा का विषय है।

राजगढ़ से जयप्रकाश मौर्य कि रिपोर्ट

2023 © DL NEWS. All Rights Reserved.