ग्राम प्रधान एवं रोजगार सेवक के मिली भगत से ग्राम पंचायत में भारी घोटाला, होगी कार्रवाई
राजगढ़,मिर्जापुर। स्थानीय विकास खंड के रैकरी ग्राम सभा व चौखड़ा ग्राम सभा में ग्राम प्रधान और रोजगार सेवक ने अपने परिजनों चहेतों के नाम फर्जी मस्टरोल भर के मनरेगा के तहत पैसा निकाल लिया। ग्रामीणों ने इसकी शिकायत खंड विकास अधिकारी राजगढ़ रमाकांत से किया और ग्रामीणों ने ग्राम पंचायत में प्रदर्शन भी किया तो वहां से ग्राम विकास अधिकारी को हटा दिया गया और जिले पर अटैच कर दिया गया। ग्राम विकास अधिकारी व रोजगार सेवक के ऊपर कारवाई करने के लिए कहा गया था, खंड विकास अधिकारी राजगढ़ ने मामले को गोल मटोल व लीपा पोती करते हुए अभी तक कोई कार्रवाई नहीं कराया गया। इस बात को लेकर ग्रामीणों में काफी चर्चा का विषय बना हुआ है। ग्राम पंचायत अधिकारी व रोजगार सेविका अनीता सिंह एवं ग्राम प्रधान रैकरी उषा देवी ने मिलकर फर्जी मास्टरोल के जरिए बिना कार्य कराये अपने चहेते को पैसा खाते में भेज दिया ,जिसमें रोजगार सेविका ने अपने नाबालिक पुत्र हर्षित कुमार जो कि कक्षा 11 का छात्र है उसके खाते में 214 दिन का 45000 रुपए मजदूरी भुगतान करा दिया गया इनका ही नहीं गांव के फुल गेन, गोपाल दास यादव, राकेश यादव, अंगद विद्यावती बाबूलाल आदि ऐसे बहुत लोग हैं एक दिन भी मनरेगा मजदूरी के तहत कार्य नहीं किए हैं। ऐसे लोगों के खाते में कई हजार रुपए फर्जी भुगतान किया गया है। गरीबों की आवास की मजदूरी न मिलने से गरीब भुखमरी के कगार पर हो गए हैं। अपनी बातों को लेकर आखिर गरीब जनता जाए कहां, जब गरीब जनता की कोई सुनने वाला नहीं है एक तरफ शासन और प्रशासन रहती है कि कार्रवाई होगी। उधर एक तरफ मामले को ठंडे बस्ते में डाल दिया जाता है आखिर गरीब मजदूर जाए तो जाए कहां ।
राजगढ़ से जयप्रकाश मौर्य कि रिपोर्ट
2023 © DL NEWS. All Rights Reserved.