नवरात्रि के सप्तमी के गंगा महा आरती में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुई जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन
विन्ध्याचल माॅ विंध्यवासिनी पक्का घाट पर विन्ध्य विकास परिषद के तत्वावधान में संचालित मां गंगा की आरती के नवरात्र के सप्तमी को महा गंगा आरती में मुख्य अतिथि के रूप में जिलाधिकारी /अध्यक्ष प्रियंका निरंजन शामिल हुई पतित पावनी मां गंगा की आरती के पहले माता गंगा का मंत्रोच्चार से माॅ गंगा का विधि-विधान से पूजन करके जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन को संकल्प कराकर माॅ गंगा की आरती प्रारम्भ हुई जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन ने कहा की जब भी माता गंगा आरती में बुलायेंगी में आती रहुंगी गंगा आरती को नवरात्रि बाद और भव्य रूप दिया जाएगा माॅ गंगा तट से आरती पश्चात मां गंगा की आरती में उपस्थित भक्तों को जयकारे के साथ पतित पावनी मां गंगा को स्वच्छ व निर्मल बनाने का संकल्प दिलाया गया आरती पश्चात आरती प्रमुख रामानन्द तिवारी व टीम द्वारा मुख्य अतिथि को अंगवस्त्र पहनाकर माता का चित्र देकर सम्मान किया गया इस मौके पर होमगार्ड कमांडेन्ट बी के सिंह आरती में मुख्य रूप से आरती प्रमुख रामानन्द तिवारी, जितेंद्र मिश्रा,प्रशांत उपाध्याय, धीरज तिवारी,साजन तिवारी, आनन्द तिवारी, दिनेश , बलवंत ,गगन , रितिक, विश्वनाथ, हिमांशु मिश्रा, राहुल, मोहित, आदि लोग शामिल रहे
2023 © DL NEWS. All Rights Reserved.