आज दिनांकः19.10.2023 को थाना पड़री क्षेत्रान्तर्गत ग्राम बर्जीमुकुन्दपुर के पास नेशनल हाई-वे पर ट्रक वाहन संख्याःयूपी63टी8770 से टेम्पो वाहन संख्याःयूपी63एटी9757 में टक्कर हो गयी । टेम्पो में सवार थाना लालगंज अन्तर्गत गंगहरा कला निवासी कुल 11 लोग(07 महिला व 04 पुरुष) घायल हो गये । सूचना पर थाना पड़री पुलिस बल द्वारा तत्काल मौके पर पहुंचकर घायलों को इलाज हेतु एम्बुलेंस की मदद से मण्डलीय चिकित्सालय भिजवाया गया , जहां घायलों का इलाज प्रचलित है । चिकित्सकों द्वारा घायल की स्थिति सामान्य बतायी जा रही है । थाना पड़री पुलिस द्वारा वाहनों को कब्जे में लेकर नियमानुसार अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है
2023 © DL NEWS. All Rights Reserved.