आज दिनांकः19.10.2023 को थाना कोतवाली कटरा क्षेत्रान्तर्गत मण्डी के पास ऑटो वाहन संख्याः यूपी 63 एटी 7574 अनियंत्रित होकर पलट गया । सूचना पर पुलिस उच्चाधिकारी व थाना को0कटरा पुलिस बल द्वारा तत्काल मौके पर पहुंचा गया तो पाया गया कि ऑटो में चालक सहित कुल 07 लोग सवार थे, जिनमें से 1.देव प्रकाश मौर्या पुत्र हीरालाल उम्र करीब-30 वर्ष व 2.राधा पुत्री रामराज उम्र करीब-20 वर्ष निवासीगण विजयपुर थाना विन्ध्याचल जनपद मीरजापुर को चोटे आयी है जबकि अन्य सवार सुरक्षित है । घायल उपरोक्त दोनों को इलाज हेतु मण्डलीय चिकित्सालय मीरजापुर भिजवाया गया है, नियमानुसार अग्रिम आवश्यक कार्यवाही की जा रही है ।
2023 © DL NEWS. All Rights Reserved.