News Express

शारदीय नवरात्र मेला-2023 को सकुशल एवं निर्बाध

शारदीय नवरात्र मेला-2023 को सकुशल एवं निर्बाध रुप से सम्पन्न कराने के दृष्टिगत पुलिस अधीक्षक मीरजापुर द्वारा जिलाधिकारी मीरजापुर के साथ विन्ध्याचल स्थित प्रशासनिक भवन में सुपर जोन, जोन व सेक्टर के अधिकारीगण की समीक्षा बैठक कर दिया गया आवश्यक दिशा-निर्देश —
            आज दिनांकः18.10.2023 को शारदीय नवरात्र मेला-2023 को सकुशल एवं निर्बाध रूप से सम्पन्न करायें जाने के दृष्टिगत पुलिस अधीक्षक मीरजापुर ‘अभिनन्दन’ द्वारा जिलाधिकारी मीरजापुर ‘प्रियंका निरंजन’ के साथ विन्ध्याचल स्थित प्रशासनिक भवन में शारदीय नवरात्र के चतुर्थ दिवस पर सुरक्षा एवं व्यवस्था प्रबन्धन के सम्बन्ध में सभी सम्बन्धित अधिकारीगण एवं विभागाध्यक्षगण के साथ गोष्ठी कर विभिन्न बिन्दुओं पर समीक्षा कर अधिकारीगण को सुरक्षा एवं व्यवस्था तथा चाक चौबंध को सुदृढ़ बनाये रखने हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश दिया गया ।
           उक्त समीक्षा बैठक के दौरान अपर पुलिस अधीक्षक नगर/नोडल अधिकारी मेला, अपर जिलाधिकारी, क्षेत्राधिकारी नगर/मेला, मेला प्रभारी सहित पुलिस/प्रशासनिक अधिकारीगण उपस्थित रहे ।

2023 © DL NEWS. All Rights Reserved.