News Express

1-थाना ड्रमण्डगंज पुलिस द्वारा 03 शातिर चोर गिरफ्तार, कब्जे से चोरी का सामान बरामद—

1-थाना ड्रमण्डगंज पुलिस द्वारा 03 शातिर चोर गिरफ्तार, कब्जे से चोरी का सामान बरामद—
           पुलिस अधीक्षक मीरजापुर अभिनन्दन' द्वारा जनपद में शांति एवं कानून व्यवस्था को सुदृढ़ बनाये रखने हेतु अपराध की रोकथाम एवं अपराधियों की धरपकड़ तथा वाहनों की चोरी व बिक्री, अवैध शराब एवं मादक पदार्थों की तस्करी व बिक्री पर अंकुश लगाते हुए अभियुक्तों की गिरफ्तारी व प्रभावी कार्यवाही करने हेतु जनपद के समस्त प्रभारी निरीक्षक/थानाध्यक्ष को निर्देश दिया गया है । 
         उक्त निर्देश के अनुक्रम में दिनांकः 18.10.2023 को उ0नि0 अश्वीन कुमार राय द्वारा मुखबिर की सूचना के आधार पर थाना क्षेत्र से 03 नफर अभियुक्तगण 1. गोदन लाल बिन्द पुत्र हीरा लाल बिन्द, 2. संदीप बिन्द पुत्र रामजी बिन्द निवासीगण महेशपुर थाना ड्रमण्डगंज जनपद मीरजापुर व 3. संदीप बिन्द पुत्र हरिहर बिन्द निवासी नवादा थाना लालगंज जनपद मीरजापुर को गिरफ्तार किया गया । जिसके कब्जे से चोरी की 02 अदद टुल्लू पम्प, 01 अदद समरसेबुल व 01 अदद मोबाइल फोन बरामद की गयी । उक्त गिरफ्तारी व बरामदगी के सम्बंध में थाना ड्रमण्डगंज पर मु0अ0सं0-76/2023 धारा 411, 414 भादवि पंजीकृत कर नियमानुसार अग्रिम विधिक कार्यवाही करते हुए गिरफ्तार अभियुक्त को मा0न्यायालय/जेल भेजा गया । 
2. थाना हलिया पुलिस द्वारा नाबालिक को बहला-फुसला के भगाकर दुष्कर्म के अभियोग से सम्बन्धित 02 अभियुक्त गिरफ्तार —
              थाना हलिया, जनपद मीरजापुर पर दिनांकः 18.08.2023 को थाना हलिया क्षेत्रांतर्गत निवासी एक व्यक्ति द्वारा नामजद अभियुक्तों के विरूद्ध वादी की नाबालिग पुत्री को बहला फुसला के भगाले जाने के सम्बन्ध में लिखित तहरीर दी गई । जिसके आधार पर थाना हलिया पर मु0अ0सं0-106/2023 धारा 363,366 भादवि पंजीकृत कर विवेचना प्रारम्भ की गई ।
             पुलिस अधीक्षक मीरजापुर ‘अभिनन्दन’ द्वारा उक्त घटना को गंभीरता पूर्वक लेते हुए अभियुक्त की गिरफ्तारी करने हेतु थानाध्यक्ष हलिया को निर्देश दिए गए । उक्त निर्देश के अनुक्रम में थाना हलिया पर पंजीकृत उपरोक्त अभियोग की विवेचनात्मक कार्यवाही के क्रम में आज दिनांकः 18.10.2023 को उप निरीक्षक अजय कुमार मिश्र व उप निरीक्षक रवि प्रकाश मय पुलिस बल द्वारा प्राप्त मुखबिर की सूचना के आधार पर थाना हलिया पर पंजीकृत मु0अ0सं0-106/2023 धारा 363,366,376,120बी भादवि व 3/4 पाक्सो से सम्बन्धित 02 नफर अभियुक्तगण 1. असलम उर्फ सोनू पुत्र तहिर अली व 2. खूशबु निशा पत्नी तहिर अली निवासीगण गांधी नगर थाना कोराव जनपद प्रयागराज को थाना हलिया क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार अभियुक्त के विरूद्ध नियमानुसार अग्रिम विधिक कार्यवाही करते हुए मा0न्यायालय/जेल भेजा गया ।
3. थाना जिगना पुलिस दुष्कर्म के अभियोग से सम्बन्धित 01 अभियुक्त गिरफ्तार —
              थाना जिगना, जनपद मीरजापुर पर दिनांकः 16.10.2023 को थाना जिगना क्षेत्रांतर्गत निवासिनी एक महिला द्वारा नामजद अभियुक्त के विरूद्ध वादी की पुत्री के साथ दुष्कर्म करने के सम्बन्ध में लिखित तहरीर दी गई । जिसके आधार पर थाना जिगना पर मु0अ0सं0-147/2023 धारा 376,506 भादवि पंजीकृत कर विवेचना प्रारम्भ की गई ।
             पुलिस अधीक्षक मीरजापुर ‘अभिनन्दन’ द्वारा उक्त घटना को गंभीरता पूर्वक लेते हुए अभियुक्त की गिरफ्तारी करने हेतु थानाध्यक्ष जिगना को निर्देश दिए गए । उक्त निर्देश के अनुक्रम में थाना जिगना पर पंजीकृत उपरोक्त अभियोग की विवेचनात्मक कार्यवाही के क्रम में आज दिनांकः 18.10.2023 को थानाध्यक्ष रविकान्त मिश्रा मय पुलिस बल द्वारा प्राप्त मुखबिर की सूचना के आधार पर थाना जिगना पर पंजीकृत उपरोक्त अभियोग से सम्बन्धित अभियुक्त मंगला प्रसाद पुत्र संगम लाल निवासी चकिया बजटा थाना जिगना जनपद मीरजापुर को थाना जिगना क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार अभियुक्त के विरूद्ध नियमानुसार अग्रिम विधिक कार्यवाही करते हुए मा0न्यायालय/जेल भेजा गया ।
4. थाना जिगना पुलिस द्वारा 01 नफर वारण्टी गिरफ्तार —
                पुलिस अधीक्षक मीरजापुर ‘अभिनन्दन’ के निर्देशन में जनपद में अपराध की रोकथाम एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थाना जिगना पुलिस द्वारा 01 नफर वारण्टी को गिरफ्तार किया गया । आज दिनांकः 18.10.2023 को उप-निरीक्षक कमल टावरी मय पुलिस टीम द्वारा 01 नफर वारण्टी रमाशंकर पुत्र स्व0 लालबरन निवासी बरबसा थाना जिगना जनपद मीरजापुर को उसके घर से गिरफ्तार कर मा0न्यायालय में प्रस्तुत किया गया ।
5. थाना मड़िहान पुलिस द्वारा 01 नफर वारण्टी गिरफ्तार —
                पुलिस अधीक्षक मीरजापुर ‘अभिनन्दन’ के निर्देशन में जनपद में अपराध की रोकथाम एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थाना मड़िहान पुलिस द्वारा 01 नफर वारण्टी को गिरफ्तार किया गया । आज दिनांकः18.10.2023 को उप-निरीक्षक शिवप्रकाश यादव मय पुलिस टीम द्वारा 01 नफर वारण्टी बिरजू पुत्र गोलई निवासी ग्राम राजापुर थाना मड़िहान जनपद मीरजापुर को उसके घर से गिरफ्तार कर मा0न्यायालय में प्रस्तुत किया गया ।
6. थाना को0देहात पुलिस द्वारा 01 नफर वारण्टी गिरफ्तार —
                पुलिस अधीक्षक मीरजापुर ‘अभिनन्दन’ के निर्देशन में जनपद में अपराध की रोकथाम एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थाना को0देहात पुलिस द्वारा 01 नफर वारण्टी को गिरफ्तार किया गया । आज दिनांकः18.10.2023 को उप-निरीक्षक विजय कुमार राय मय पुलिस टीम द्वारा 01 नफर वारण्टी झब्बू यादव पुत्र मुलेश्वर यादव निवासी जसोवर थाना को0देहात जनपद मीरजापुर को उसके घर से गिरफ्तार कर मा0न्यायालय में प्रस्तुत किया गया ।
7. जनपद में कानून/शान्ति-व्यवस्था बनाये रखने के क्रम में 16 व्यक्तियों का दं0प्र0सं0 151/107/116  में चालान किया गया, जिनका थानावार संख्यात्मक विवरण निम्नांकित है —
थाना चिल्ह-07
थाना को0शहर-01
थाना को0देहात-02
थाना हलिया-02
थाना ड्रमण्डगंज-04

2023 © DL NEWS. All Rights Reserved.