धूमधाम से निकली प्रभु श्री राम के विवाह की बारात
ड्रामड ग॓ज
बाजार स्थित रामलीला गली के स्टेट पर भगवान श्री राम का लीला हो रहा है उसी के अंतर्गत धनुष यज्ञ और प्रभु श्री राम का विवाह का मंचन हो रहा था उसी क्रम में बड़े धूमधाम के साथ भव्य रूप से प्रभु श्री राम की बारात निकली जिसमें रामलीला समिति के अध्यक्ष पूर्व प्रधान पति लव कुश केसरी के नेतृत्व में बारात निकली जिसमें मारू से ठ तारकेश्वर केसरी अंजनी सोनी ओंमकार कौशलेंद्र गुप्ता विजयपाल सहित सैकड़ो गांव के वरिष्ठ नागरिक युवा शामिल रहे बारात भव्य रूप से सजा धजा दुर्गा मंदिर से रामलीला गली तक गाजे बाजे के साथ चली और रामलीला स्टेट पर राजा जनक ने बारात की अगवानी की और धूमधाम से सियाराम का विवाह हुआ
2023 © DL NEWS. All Rights Reserved.