विद्युत विभाग ने चलाया चेकिंग अभियान
राजगढ़,मिर्जापुर। राजगढ़ क्षेत्र के गांवों में विद्युत चेकिंग अभियान चलाया गया। अभियान के दौरान बकाया जमा नहीं करने वाले लोगों के कनेक्शन काटे गए। राजगढ़ विद्युत उपकेंद्र की टीम मंगलवार को क्षेत्र के नदिहार, निकरिका, भवानीपुर, धनसिरिया गांवों में पहुंची। टीम ने बकाएदारों और विद्युत चोरी करने वालों के खिलाफ अभियान चलाया। बकाया जमा न करने वालों के कनेक्शन काटे और काफी उपभोक्ताओं से बकाया की वसूली भी की। राजगढ़ विद्युत उपकेंद्र के जेई अरुण मौर्य ने बताया कि चार घरेलू कनेक्शन काटे गए हैं और 50 हजार रुपये की बकाया वसूली की गई है। आगे भी इसी तरह अभियान जारी रहेगा। इस अवसर पर एचएसओ धर्मेंद्र,अमित, महेंद्र प्रताप, मीटर रीडर राकेश कुमार, नीरज, प्रेम राज, रत्नेश आदि लोग मौजूद रहे।
राजगढ़ से जयप्रकाश मौर्य कि रिपोर्ट
2023 © DL NEWS. All Rights Reserved.