News Express

आज दिनांकः16.10.2023 को सायंकाल थाना अहरौरा क्षेत्रान्तर्गत ग्राम जसवां के पास

आज दिनांकः16.10.2023 को सायंकाल थाना अहरौरा क्षेत्रान्तर्गत ग्राम जसवां के पास अमरनाथ मौर्या पुत्र स्व0देवकरन मौर्या निवासी ग्राम भगौतीदेई थाना अहरौरा जनपद मीरजापुर, जोकि जनपद सोनभद्र के थाना राबर्ट्सगंज अन्तर्गत ग्राम लोहरा से अपनी बहू संजना देवी की विदाई कराकर ऑटो से अपने घर आ रहे थे कि ऑटो चालक द्वारा तेज रफ्तार में अचानक ब्रेक लगाने से ऑटो अनियंत्रित होकर पलट गयी । जिससे अमरनाथ मौर्या व उनकी बहू संजना देवी उपरोक्त गम्भीर रुप से घायल हो गये । सूचना पर थाना अहरौरा पुलिस बल द्वारा तत्काल मौके पर पहुंचकर घायल उपरोक्त दोनों को इलाज हेतु सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र अहरौरा भिजवाया गया । जहां चिकित्सकों द्वारा अमरनाथ मौर्या उपरोक्त को मृत घोषित कर दिया गया तथा संजना देवी को प्राथमिक उपचार के उपरान्त बेहर इलाज हेतु बीएचयू वाराणसी रेफर कर दिया गया । थाना अहरौरा पुलिस द्वारा नियमानुसार अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है ।

2023 © DL NEWS. All Rights Reserved.