News Express

नव रात्रि संपूर्ण ब्रह्मांड को शक्ति प्रदान करता है ्््् प्रवचन कर्ता निर्मल शुक्ला

नव रात्रि संपूर्ण ब्रह्मांड को शक्ति प्रदान करता है ्््् प्रवचन कर्ता निर्मल शुक्ला
ड्रामड ग॓ज
बाजार स्थित सेवटी नदी के किनारे प्रसिद्ध दुर्गा मंदिर के परिसर में स्थापित आदिशक्ति की प्रतिमा स्थापित है नवरात्रि के अवसर पर प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी भव्यतम रूप से नवदुर्गा की प्रतिमा स्थापित है नवरात्रि के दूसरे दिन प्रवचन कर्ता आचार्य निर्मल शुक्ला जी ने  अपने संबोधन में नवरात्रि का महत्व बताया की  नवरात्र के समय प्रकृति अनुकूल होता है और ब्रह्मांड को नवरात्रि शक्ति प्रदान करता है कार्यक्रम नवदुर्गा समिति द्वारा संचालित किया जा रहा है पुजारी पंडित रमाकांत और जजमान के रूप में अंकित केसरी जी है समिति के अध्यक्ष पप्पू केसरी शशांक केसरी कार्यक्रम के व्यवस्थापक हैं प्रवचन में ग्राम प्रधान कौशलेंद्र गुप्ता ग्राम प्रधान सुरेश कुमार केसरी एडवोकेट मारु सेठ  लव कुश केसरी पिंटू केशरी अंजनी सोनी तारकेश्वर सहित दर्जनों कार्यकर्ता वरिष्ठ नागरिक एवं महिलाएं युवा शामिल रहे

2023 © DL NEWS. All Rights Reserved.