News Express

आज दिनांक 16.10.2023 को थाना चुनार क्षेत्रांतर्गत मायानगर रेलवे क्रासिंग के

आज दिनांक 16.10.2023 को थाना चुनार क्षेत्रांतर्गत मायानगर रेलवे क्रासिंग के पास मोटर साइकिल DL 4 SBQ 4402 सवार मुकेश यादव पुत्र विशु यादव उम्र 30 वर्ष निवासी गोवरदहा माया नगर थाना चुनार जनपद मीरजापुर को  ट्रैक्टर द्वारा धक्का मार देने से गंभीर रूप से घायल हो गये । सूचना पर थाना चुनार पुलिस द्वारा मौके पर पहुँच कर घायल उपरोक्त को जरिये एम्बुलेंस इलाज हेतु अस्पताल भेजवाया गया जहाँ डाक्टरों द्वारा घायल को मृत घोषित कर दिया गया । चुनार पुलिस द्वारा मृतक के शव को कब्जे में लेकर आवश्यक कार्यवाही की जा रही है ।

2023 © DL NEWS. All Rights Reserved.