News Express

नवरात्रि के प्रथम दिन गंगा महा आरती में  मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए नगर विधायक रत्नाकर मिश्र

नवरात्रि के प्रथम दिन गंगा महा आरती में  मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए नगर विधायक रत्नाकर मिश्र
विन्ध्याचल माॅ विंध्यवासिनी पक्का घाट पर विन्ध्य विकास परिषद के तत्वावधान में संचालित मां गंगा की आरती के नवरात्र के प्रथम दिन महा गंगा आरती का शुभारंभ मुख्य अतिथि नगर विधायक पं रत्नाकर मिश्र द्वारा किया गया घाटो को सुंदर झालरों व फुलों से दुल्हन की तरह सजाया गया पतित पावनी मां गंगा की आरती  के पहले माता गंगा का मंत्रोच्चार से माॅ गंगा का विधि-विधान से पूजन करके नगर विधायक रत्नाकर मिश्र को संकल्प कराकर माॅ गंगा की आरती प्रारम्भ हुई नगर विधायक रत्नाकर मिश्र ने कहा कि आरती को नवरात्रि बाद और भव्य रूप दिया जाएगा आरती पश्चात मां गंगा की आरती में उपस्थित भक्तों ने जयकारे के साथ पतित पावनी मां गंगा को स्वच्छ व निर्मल बनाने का संकल्प लिया गंगा तट पर सजे आरती मंच पर पांच अर्चको द्वारा माॅ गंगा की संगीतमय माॅ गंगा की आरती उतारी गई आरती अर्चको के साथ रिधि सिद्धी के रूप में एक सौ एक थाली लेकर माताएं बहनें बच्चियों ने माॅ भागीरथी की आरती उतारी आरती में मुख्य रूप से आरती प्रमुख रामानन्द तिवारी, प्रशांत उपाध्याय, धीरज तिवारी,साजन तिवारी, आनन्द तिवारी, दिनेश , बलवंत ,गगन , रितिक, विश्वनाथ, हिमांशु मिश्रा, राहुल, मोहित,शंकर सुवन उपाध्याय आदि लोग शामिल रहे

2023 © DL NEWS. All Rights Reserved.