अहरौरा — चकिया मार्ग पर
बीती रात खाजगीपुर गांव के समीप
ट्रेलर ट्रक की चपेट पे आने से
विकास पुत्र रामनारायण उम्र 30वर्ष निवासी मीरापुर अहरौरा
की मौके पर मौत हो गई।
युवक किसी कार्य से आनंदीपुर गया हुआ था वापस अपने घर आ रहा था वही ट्रेलर ट्रक खाली जा रहा था दुर्घटना के बाद ट्रेलर अनियंत्रित होकर खेत में पलट गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया
2023 © DL NEWS. All Rights Reserved.