News Express

जर्जर तार और लो वोल्टेज के सहारे हलिया क्षेत्र में हो रही है विद्युत आपूर्ति

जर्जर तार और लो वोल्टेज के सहारे हलिया क्षेत्र में हो रही है विद्युत आपूर्ति
रोस्टर का कोई अता-पता नहीं ्््््
ड्रामड ग॓ज
प्रखंड हलिया क्षेत्र में विद्युत आपूर्ति की व्यवस्था पूरी तरह से ध्वस्त हो गई है ना ही कोई रोस्टर है ना ही उसका कोई अता-पता कब आएगी और कब जाएगी इसका कोई टाइम निश्चित नहीं है उस पर कोढ़ पर खाज की तरह लो वोल्टेज इतना धीमा की स्टेबलाइजर भी काम नहीं करता क्षेत्रीय निवासियों के अनुसार प्रखंड हलिया के दर्जनों गांव में कई दशकों से तार लगे हुए हैं जो काफी जर्जर हो गए हैं कुछ एक्सीडेंट भी हुए हैं उन जर्जर तारों के सहारे विद्युत आपूर्ति की जा रही है कही कही जर्जर तार लटक कर काफी नीचे हो गए हैं इस कारण भी अक्सर दुर्घटना घटने की संभावना बनी रहती है जिसमें रतेह चौराहा बबुरा गोकुल गड़बड़ा गड़बड़ा धाम मडवा धनावल सहित दर्जनों गांव है जिनके पोल में लगे हुए तार कई दसको से लगे हैं जो काफी जर्जर हो गए हैं जोड़-तोड़ करके विद्युत आपूर्ति की जा रही है और काफी लो वोल्टेज होने के कारण घरेलू एवं व्यवसायिक किसी प्रकार का कोई भी इलेक्ट्रिक  से संबंधित कार्य नहीं हो पता जर्जर तारों के कारण कुछ दुर्घटनाएं भी हुई है लेकिन बिजली विभाग को शायद किसी बड़े हादसे का इंतजार है क्षेत्र की जनता  मांग करती है कि अभिलंब जर्जर तारों को बदला जाए और वोल्टेज को सही दिशा में किया जाए

2023 © DL NEWS. All Rights Reserved.