News Express

दलित महिला प्रधान को कोटेदार ने दी जाति सूचक गाली

दलित महिला प्रधान को कोटेदार ने दी जाति सूचक गाली

राजगढ़,मिर्जापुर।विकासखंड राजगढ़ के ग्राम पंचायत बड़ागांव की दलित महिला प्रधान को गांव के ही कोटेदार द्वारा जाति सूचक शब्दों से गालियां एवं धमकी देने का मामला प्रकाश में आया है।
   जानकारी के अनुसार दलित महिला ग्राम प्रधान ने 15 सितंबर को कोटेदार द्वारा कम राशन देने की शिकायत पर पूछताछ  करने पहुंची। कोटेदार विजय कृष्ण श्रीवास्तव एवं उसके दोनों पुत्र शक्ति श्रीवास्तव एवं आशीष कुमार श्रीवास्तव ने दलित महिला प्रधान को सार्वजनिक रूप से जाति सूचक शब्दों से नवाजते हुए भद्दी भद्दी गालियां दी और देख लेने की धमकी तथा अपमानित किया। दोबारा 12 अक्टूबर को पुनः राशन वितरण के समय राशन लेने वाले ग्रामीणों को लौटा देने पर प्रधान एवं प्रधान पति ने मौके पर पहुंचकर पूछताछ किया तो तुरंत गाली गलौज व अपशब्दों का प्रयोग किया गया। इससे आहत होकर ग्राम प्रधान ने चुनार थाने में नामजद तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है।
    इस संबंध में चुनार थाना प्रभारी निरीक्षक संजीव कुमार ने बताया कि मामला मेरे संज्ञान में नहीं है।

राजगढ़ से जयप्रकाश मौर्य कि रिपोर्ट

2023 © DL NEWS. All Rights Reserved.