News Express

स्थानीय क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय गंगहरा कलां के प्रांगण में गुरुवार की रात श्री आदर्श रामलीला समिति

लालगंज, मीरजापुर । स्थानीय क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय गंगहरा कलां के प्रांगण में गुरुवार की रात श्री आदर्श रामलीला समिति के तत्वावधान में श्री राम और राक्षसी ताड़का के युद्ध का मंचन किया गया । श्री राम द्वारा ताड़का का वध करते ही पूरे पंडाल में जय श्रीराम के जय घोष से गूंज उठा । श्री आदर्श रामलीला समिति के तत्वावधान में तीसरे दिन रामलीला मंचन पर स्थानीय कलाकारों ने ताड़का वध, मारीच व सुबाहु से युद्ध आदि की लीला का मंचन किया गया । मंचन के तहत राक्षसों द्वारा हवन, पूजा पाठ के दौरान विघ्न डालने पर ऋषि विश्वामित्र का राजा दशरथ के महल में पहुंचना तथा राक्षसों के संहार के लिए राम व लक्ष्मण को मांग कर ले जाना, श्रीराम द्वारा ताड़का का वध करना, ताड़का को मारे जाने के बाद मारीच व सुबाहु से युद्ध कराना आदि का मंचन किया गया वहीं पर दर्शक भी पर्याप्त संख्या में उपस्थित होकर रामलीला का आनंद ले रहे हैं । इस मौके पर कमेटी के अध्यक्ष रामचंद्र पटेल, पूर्व प्रधान शिवबहाल दुबे, जगत नारायण दुबे, जयप्रकाश दुबे, सुरेंद्र कुमार चौबे, राधे मोहन चौबे, गेंदा प्रसाद दुबे, अक्षैवर  दुबे, लंकेश दुबे, विश्वास दुबे, लक्ष्मी दुबे, अतुल कुमार दुबे, राजन दुबे आदि लोग मौजूद रहे ।

2023 © DL NEWS. All Rights Reserved.