नाबालिक को बहला फुसलाकर भगाकर दुष्कर्म के अभियोग से सम्बन्धित अभियुक्त गिरफ्तार
राजगढ़, मिर्जापुर। स्थानीय थाना पर 10 अक्टूबर को थाना राजगढ़ क्षेत्रांतर्गत निवासी एक व्यक्ति द्वारा नामजद अभियुक्त के विरूद्ध वादी की नाबालिग पुत्री को बहला फुसलाकर भगाने के सम्बन्ध में लिखित तहरीर दी गई। जिसके आधार पर थाना राजगढ़ पर विभिन्न धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर विवेचना प्रारम्भ की गई।पुलिस अधीक्षक अभिनन्दन द्वारा उक्त घटना को गंभीरता पूर्वक लेते हुए अभियुक्त की गिरफ्तारी व अपहृता की बरामदगी करने हेतु प्रभारी निरीक्षक राजगढ़ को निर्देश दिए गए । उक्त निर्देश के अनुक्रम में अपहृता को पूर्व में बरामद कर थाना राजगढ़ पर पंजीकृत उपरोक्त अभियोग की विवेचनात्मक कार्यवाही के क्रम में 12 अक्टूबर को प्रभारी निरीक्षक राणा प्रताप यादव मय पुलिस बल द्वारा प्राप्त मुखबिर की सूचना के आधार पर थाना राजगढ़ पर पंजीकृत मु.अ.सं.109/2023 धारा 363,366,376 भा.द.वि. व ¾ पाक्सो एक्ट से सम्बन्धित अभियुक्त सूरज विश्वकर्मा पुत्र गोपाल विश्वकर्मा निवासी ग्राम सिद्धि थाना शाहगंज जनपद सोनभद्र को थाना राजगढ़ क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्त के विरूद्ध नियमानुसार अग्रिम विधिक कार्यवाही करते हुए जेल भेजा गया।
राजगढ़ से जयप्रकाश मौर्य कि रिपोर्ट
.
2023 © DL NEWS. All Rights Reserved.