शिक्षा के साथ-साथ व्यवसायपरक शिक्षा महत्वपूर्ण -जिलाधिकारी
जिलाधिकारी ने औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान में उत्कृष्ट कार्य करने वाले छात्र छात्राओं को सम्मानित करते हुये वितरित किया अंक पत्र व प्रमाण पत्र
मीरजापुर
जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन ने आज तहसील मड़िहान के अन्तर्गत ग्राम डढ़िया में स्थित तथा तथागत औैद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान में आयोजित पासआउट बच्चों को अंक पत्र व प्रमाण वितरण समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में उत्कृष्ट अंक प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं को स्मृति चिन्ह, अंक पत्र व प्रमाण पत्र देकर सम्मानित करते हुय उनका उत्साहवर्धन किया गया। इस अवसर पर जिलाधिकारी द्वारा अन्य सभी छात्रो को भी अंक पत्र व प्रमाण पत्र वितरित किया गया। उपस्थित छात्र छात्राओं/अभिभावको को सम्बोधित करते हुये जिलाधिकारी ने कहा कि शिक्षा के साथ ही साथ व्यवसायपरक शिक्षा आज के दौर में महत्वपूर्ण है। उन्होने कहा कि व्यवसायपरक शिक्षा प्राप्त करने वाले छात्र छात्राए कभी भी बेरोजगार नही रहेंगे, वे अपने हुनर से यदि सरकारी नौकरी नही भी मिलती तो प्राईवेट सेक्टरो में नौकरी करके अथवा स्वयं का बिजनेश करते हुये स्वारोजगार बन सकते हैं। उन्होने पासआउट छात्र-छात्राओं को आगे बढ़ने की शुभकामना देते हुये कहा कि जहां भी कार्य करने के लिये जाये वहां पूरी निष्ठा व पारदर्शिता के साथ कार्य करे ताकि जीवन में उत्तरोत्तर प्रगति हो सकें। जिलाधिकारी ने कहा कि इस संस्थान से कौशल विकास योजना को भी जोड़ा जायेगा ताकि छात्रो के साथ-साथ ऐसे व्यक्ति भी विभिन्न ट्रेडो में प्रशिक्षण प्राप्त कर स्वारोजगार कर अपना जीवन व्यतीत कर सकें। औद्योगिक संस्थान के प्रधानाध्यापक के द्वारा बताया गया कि इस औद्योगिक संस्थान को मारूति सुजकी कम्पनी के द्वारा हायर किया गया हैं और इस सत्र के पासआउट कई छात्र-छात्राओं का चयन भी मारूति सुजकी कम्पनी द्वारा किया गया है जो यहां से निकलकर सीधे कम्पनी में जाकर कार्यभार ग्रहण करेंगे। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी नमामि गंगे देवेन्द्र प्रताप सिंह, उप जिलाधिकारी मड़िहान युगांतर त्रिपाठी के अलावा औद्योगिक संस्थान के प्रधानाचार्य व अध्यापकगण उपस्थित रहें।
2023 © DL NEWS. All Rights Reserved.