लालगंज, मीरजापुर । स्थानीय विकासखंड क्षेत्र के गंगहरा कलां गांव के प्राथमिक विद्यालय के प्रांगण पर पिछले कई वर्षों से श्री आदर्श रामलीला समिति के द्वारा रामलीला का मंचन किया जा रहा है । गांव के ही निवासी अपनी परंपरा को अभी तक निभा रहे हैं । वर्तमान रामलीला कमेटी के अध्यक्ष प्रधानपति रामचंद्र पटेल की देखरेख में बुधवार को भगवान श्री राम की जन्म का दृश्य मंचन किया गया । मंचन में दिखाया गया कि सभी देवी देवताओं का भगवान विष्णु के पास जाना और अपना दुख सुनाना । देवी देवताओं ने क्षीर सागर में जाकर भगवान विष्णु से अवतरित होने की प्रार्थना की । जिसके पश्चात विश्वामित्र के कहने पर श्रृंगी ऋषि ने पुत्रेष्ठ यज्ञ किया और महाराजा दशरथ को पुत्र प्राप्ति का बरदान दिया । वरदान पाकर दशरथ की तीनों रानियां कौशल्या, कैकेयी व सुमित्रा ने बच्चों को जन्म दिया । चारों भाइयों के जन्म पर अयोध्या में मंगल गीत गाए गए । राम, लक्ष्मण, भरत, शत्रुध्न का जन्म होना, सुबाहु मारीच द्वारा राहगीरों को लूटना, विश्वामित्र का यज्ञ भंग करने के दृश्य को दिखाया गया । उधर विष्णु क्लब के मंच पर राम जन्म महोत्सव मंचित हुआ । राम जन्म की खुशी में आतिशबाजी की गई । चारों भाइयों का जन्म होते ही जै श्रीराम के उद्घोष से पूरा पंडाल गुंजायमान रहा । इस अवसर पर ब्यास जयप्रकाश दुबे, सुरेन्द्र कुमार चौबे, जगत नारायण दुबे, शिवबहाल दुबे, राधे मोहन चौबे, गेंदा प्रसाद दुबे, लंकेश दुबे, मयंक दुबे, विश्वास दुबे, महानारायण दुबे, उमाजीत दुबे, गुलाब मौर्य आदि लोग मौजूद रहे।
2023 © DL NEWS. All Rights Reserved.