News Express

फिल्टर न्यूज़ रूस और यूक्रेन का युद्ध की धधकती आग क्या गुल खिलाएगी
फिल्टर न्यूज़ रूस और यूक्रेन का युद्ध की धधकती आग क्या गुल खिलाएगी

फिल्टर न्यूज़
रूस और यूक्रेन का युद्ध की धधकती आग क्या गुल खिलाएगी
लगभग 1 वर्ष से ऊपर यूक्रेन और रूस का युद्ध चल रहा है जिसको समाप्त होने की कोई मार्ग नजर नहीं आ रहा है जो भी प्रयास हुए हैं उनका कोई परिणाम नहीं निकला है दूसरी तरफ पश्चिमी देश जिस तरह से यूक्रेन की सहायता कर रहे हैं विनाशकारी हथियारों से मदद की जा रही है उससे लग नहीं रहा है कि यूक्रेन का युद्ध समाप्त भी होगा हालात दिनोंदिन बदतर होते जा रहे हैं स्थिति यहां तक पहुंच गई है क्रेमलिन के ऊपर भी हमले हुए हैं यानी रूस के प्रभुसत्ता के प्रतीक पर यूक्रेन का हमला हुआ है जिससे रूस का भड़कना स्वाभाविक है रूस लगभग यूक्रेन को बर्बाद कर चुका है अब राह प्रश्न कि आगे क्या होगा
निश्चित रूप से पूरे दुनिया बारूद के ढेर पर बैठी हुई है कब जलजला बाहर आए और मानव अस्तित्व पर प्रश्नचिन्ह खड़ा कर दे पश्चिम शायद इंतजार कर रहा है न्यू क्लियर हथियारों के प्रयोग का वही हथियार प्रयोग होने से रुका हुआ है लेकिन जिस तरह से यूक्रेन लगातार अपने हमलों का दायरा बढ़ता जा रहा है उससे न्यूक्लियर जंग की आशंका बढ़ती जा रही है यदि ऐसा हुआ तो फिर क्या होगा शायद जिसका उत्तर देने वाला भी नहीं बचेगा इसलिए बेहतर यही है दोनों देशों के बीच मचा हुआ भयंकर मारकाट को रोका जाए और मानव जाति पर दया की जय

2023 © DL NEWS. All Rights Reserved.