विंध्याचल जन मानस में चर्चा विद्युत विभाग के एसडीओ के कार्यशैली से जहां स्थानी लोग हैरान व परेशान है तो वहीं जिला अधिकारी ने लगाया आज जमकर फटकार
आमजन लोगों की माने तो इन्हीं लोगों के मनमानी व कार्यशैली से आगामी चुनाव भी प्रभावित हो सकता है
जनपद मिर्जापुर विंध्याचल में चल रहे विद्युत विभाग के कार्य से जिला अधिकारी की नाराजगी कुछ क्षण के लिए साफ-साफ देखने को मिल रही थी क्यों न मिले काम में लापरवाही करने वाले विद्युत विभाग के एक अधिकारी के इशारे पर एक तरफ जहां अपने दो करिंदे पटेल व पाल युवा लड़कों को रखकर आम जन मानस को परेशान कर उसूली में लगे रहा करते है तो वही मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी के प्रोजेक्ट विंध्य कारीडोर में अपनी भागीदारी निष्पक्षता के साथ ही जिम्मेदारी से दिखाने में अब तक असफल दिख रहे हैं आमजन मानस में चर्चा का विषय जोरों पर बना हुआ है नवरात्रि चंद दिन दूर है लेकिन यह अधिकारी अपने ही धुन के चाल में चल रहे हैं शासन सत्ता के लोग बेबस व उच्च अधिकारी लाचार दिख रहे है आखिरकार इनपर लगाम क्यों नहीं लग रहा है आम जन मानस में चर्चा का विषय कि आखिरकार इनको किसका हस्तावर्धन प्राप्त है
====================
भास्कर भट्ट की कलम से✍️
2023 © DL NEWS. All Rights Reserved.