आधार कार्ड निर्माण हेतु धनसीरिया सचिवालय पर लगा कैंप।
मड़िहान मिर्जापुर विकासखंड राजगढ़ के ग्राम पंचायत धंसिरिया के सचिवालय पर मंगलवार को शिविर लगाकर 5 वर्ष से 18 वर्ष के बच्चों का आधार कार्ड बनाया गया। आधार कार्ड का आयोजन बेसिक शिक्षा विभाग मिर्जापुर द्वारा आदेशित खंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय राजगढ़ के खंड शिक्षा अधिकारी संजय यादव के निर्देश पर किया गया। इस इस कैंप में ग्राम पंचायत धंसारिया के चार विद्यालय, के साथ-साथ बिशनपुरा के लगभग तीन दर्जन से अधिक प्राथमिक विद्यालय में पढ़ने वाले छात्र-छात्राओं का निशुल्क आधार कार्ड बनवाया गया। बच्चों के आधार कार्ड बनवाने में ग्राम प्रधान धंसिरिया जन्मेजय सिंह का विशेष योग रहा। आधार कार्ड बनने पर बच्चों के चेहरे पर खुशी देखी गयी। आधार कार्ड बनाने वाले राममिलन सिंह ने बताया कि समय-समय पर संपूर्ण बच्चों का आधार कार्ड बनाया जाएगा। इस अवसर पर मुन्नीलाल संतोष पाठक,अर जीताकुमारी पंचायत सहायक, शिक्षक दिनकर सिंह एवं बच्चों के अभिभावक उपस्थित रहे।
2023 © DL NEWS. All Rights Reserved.