राजगढ़ नहरो पर बिछा जाल पानी के लिए किसान परेशान
कैसे होगी धान की सिंचाई
कैसे होगी सिंचाई नहरों की हालत बद से बेहतर
राजगढ़ मीरजापुर/ विकासखंड राजगढ़ के क्षेत्रों में नहरें जगह-जगह क्षतिग्रस्त हो गई और माइनर का हाल बुरा। राजगढ़ क्षेत्र के धनसिरिया, नौडिहवा, भगवानपुर,गढ़वा, कोनेभरुहवा, निकरिका, बिसुनपुरा रजवाहा से निकली नहर माइनर में तब्दील हो चुकी हैं किसानों को सिंचाई के लिए सरकार ने नहरों का जाल बिछाया लेकिन ठेकेदारों ने घटिया क्वालिटी का निर्माण करके पानी चिंतक नहीं पहुंचने दिया। ठेकेदार घटिया क्वालिटी का निर्माण करा कर अपना काम पूरा कर रहे हैं लेकिन सिंचाई विभाग के अधिकारी मौके पर जाना उचित नहीं समझते हैं जिससे टेल तक पानी नहीं पहुंच पाता है और किसानों की फसल सूख जाती है। राजगढ़ क्षेत्र के किसान जगदीश सिंह पप्पू सिंह हरी राम सिंह कृष्णा कुमार सिंह संदीप कुमार सत्येंद्र कुमार मनोज शालिक राम सिंह विनीत सिंह धर्मेंद्र कुमार अनिल कुमार ने बताया कि क्षतिग्रस्त होने से सिंचाई नहीं हो पा रही है नाहर में पानी तो आता है लेकिन नहरों का कटान होने से जगह-जगह पानी बेकार हो जा रहा है खेतों में पानी नहीं पहुंच पा रहा है निजी साधन से सिंचाई कर रहे हैं। जिससे लागत मूल्य ज्यादा हो जा रहा है। ठेकेदार की लापरवाही किसानों पर भारी पड़ रही है सरकार दो गुना आए करने की बात करती है लेकिन ठेकेदार की लापरवाही से किसानों की आय दोगुनी कैसे होगी और सिंचाई विभाग के अधिकारी ध्यान नहीं दे रहे हैं। धनसिरिया ग्राम सभा के नौडिहवा, भगवानपुर नहरे क्षतिग्रस्त हो गई हैं ।नहर का पानी इधर-उधर बह रहा है।पुरैनिया ग्राम सभा में नहाने क्षतिग्रस्त होने से किसानों के खेतों में पानी नहीं जा पा रहा है। यही हाल एक भजन गांव में किसान पानी के लिए के लिए निजी साधन पर निर्भर है नहरे किसानों के किसी काम के लिए नहीं रह गया है। नहर में पानी तो आता है लेकिन बेकार हो जाता है जगह-जगह कटान होने से पानी किसानों के खेतों में नहीं जा पा रहा है और टेल तक पानी नहीं पहुंच पाता है जिससे लगभग सैकड़ों किसानों की फसलें सूख जाती हैं। और कि हर साल किसानों को घाटा होता है। जहां पर नहरों का कटान है वहां पर किसान अपने साधन द्वारा किसी तरह बांस बल्ली बांधकर पानी को रोक रहे हैं। लेकिन पानी इधर उधर बह रहा है अधिकारी कभी भी राजगढ़ क्षेत्र में आते नहीं हैं। हर साल लाखों रुपए सिंचाई विभाग नहर की साफ सफाई के नाम पर डकार मार रहे हैं नहर की सिल्ड की सफाई में सिंचाई विभाग के कागजों पर किया जाता है लेकिन साफ सफाई ना के बराबर हो रही है।
राजगढ़ से जयप्रकाश मौर्य कि रिपोर्ट
2023 © DL NEWS. All Rights Reserved.