जिलाधिकारी की अध्यक्षता में संचारी रोग नियंत्रण अभियान एवं दस्तक अभियान की बैठक सम्पन्न
मीरजापुर 09 अक्टूबर 2023- जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन की अध्यक्षता एवं मुख्य विकास अधिकारी श्रीलक्ष्मी वीएस की उपस्थिति में कलेक्ट्रेट सभागार में संचारी रोग नियंत्रण अभियान एवं दस्तक अभियान अक्टूबर 2023 के अन्तर्विभागीय साप्ताहिक जनपद स्तरीय समीक्षा की बैठक आहूत की गयी। बैठक में जिलाधिकारी के समक्ष अन्तर्विभागीय गतिविधियों पर गहन चर्चा की गयी। अभियान में स्वास्थ्य विभाग नोडल विभाग है। जिसका कार्य संचारी रोगों तथा दिमागी बुखार केसों की निगरानी, रोगियों के उपचार की व्यवस्था, रोगियों के निःशुल्क परिवहन हेतु रोगी वाहन सेवा की व्यवस्था, वाहक नियंत्रण गतिविधियों ग्रामीण क्षेत्रों में वाहक के घनत्व का आँकलन, स्रोतों में कमी, लार्वा रोधी गतिविधियों तथा आवश्यकतानुसार फागिंग, प्रचार प्रसार एवं व्यवहार परिवर्तन गतिविधियों तथा मानीटरिंग, पर्यवेक्षण, रिपोर्टिंग, अभिलेखीकरण एवं विश्लेषण करना है। पंचायतीराज विभाग द्वारा 229 हैण्डपम्प की मरम्मत, 172 हैण्डपम्प प्लेटफार्म का निर्माण, ग्रामप्रधान द्वारा माइकिंग का आयोजन का लक्ष्य निर्धारित है। प्राथमिक शिक्षा विभाग द्वारा 1816 विद्यालय में बच्चों को संचारी रोग के सम्बन्ध में जानकारी देना है। यूनीसेफ के द्वारा संचारी रोग अभियान के तहत ग्राम चिरूई रामपुर एवं गुरूसण्डी तथा हलिया विकास खण्ड के बैधा व मवई खर्दु, मझवा विकास खण्ड जमुआ नगर पालिका कछवा के मोहल्ला परेड में झाड़ियो की सफाई, नालो की साफ सफाई, एन्टी लार्वा का छिड़काव कम होने पर नाराजगी व्यक्त करते हुये सबसे खराब प्रगति वाले ग्राम पंचायत अधिकारी चिरूई रामपुर, गुरूसण्डी, बैधा व मवई खुर्द को माइक्रो प्लान के तहत मानक के अनुसार कार्य न करने पर शो काज नोटिस जारी करने का निर्देश दिया गया। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी ने कहा कि सभी एम0ओ0आई0सी0 अन्तविभागीय अधिकारियों कर्मचारियो से समन्वय स्थापित करते हुये सुपरवाइजरिंग रिपोर्ट उपलब्ध करायेंगे। आई.सी.डी.एस. विभाग द्वारा कुपोषित एवं अति कुपोषित बच्चों की पहचान करना तथा अति कुपोषित बच्चों को एन0आर0सी0 भेजने का निर्देश दिया गया। कृषि विभाग द्वारा 180 जागरूकता/गोष्ठी के आयोजन का लक्ष्य है, जिसमें वह कृंतक जीवों के नियंत्रण एवं उनसे होने वाली बीमारियों की चर्चा करेंगे। नगरपालिका एवं नगर पंचायत विभाग द्वारा शहरी क्षेत्रों 23 वार्ड में नालियों की सफाई एवं फागिंग का लक्ष्य निर्धारित किया गया जिलाधिकारी ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी को निर्देशित किया कि सम्बन्धित विभागों से समन्वय स्थापित करते हुये अभियान को सफल बनाया जाय। उप मुख्य चिकित्सा अधिकारी नोडल वेक्टरबार्न डा0 गुलाब वर्मा द्वारा अभियान के विषय में गहन चर्चा एवं संचारी रोगों के विषय में क्या करें क्या न करें बताया गया। माह अक्टूबर 2023 में दिनांक-03 से 31 अक्टूबर 2023 तक संचारी रोग नियंत्रण अभियान एवं दस्तक अभियान 16 अक्टूबर से 31 अक्टूबर 2023 तृतीय चरण संचालित किया जा रहा है। दस्तक अभियान के तहत फन्ट लाइन वर्कर्स (आशा एवं आंगनबाड़ी कार्यकर्ती) प्रतिदिन कालाजार एवं फाइलेरिया के विषय में लोगों को जागरूक करेंगी एवं बुखार रोगियों की सूची, आई0एल0आई0 (एनफ्लुएन्जा लाइक इलनेस) रोगियों की सूची, क्षय रोग के लक्षण युक्त व्यक्तियों की सूची, कुपोषित बच्चों की सूची, क्षेत्र वार ऐसे मकानो की सूची जहाँ घरो के भीतर मच्छरो का प्रजनन पाया जाता है कि सूची प्रतिदिन कार्य की समाप्ति पर क्षेत्रीय ए0एन0एम0 के माध्यम से ब्लाक मुख्यालय पर निर्धारित प्रपत्र में उपलब्ध करायेंगी। बैठक में मुख्य चिकित्साधिकारी डाॅ0 सी0एल वर्मा, उप मुख्य चिकित्साधिकारी डाॅ गुलाब, अधिशासी अधिकारी नगर पालिका मीरजापुर अंगद गुप्ता सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित रहें।
2023 © DL NEWS. All Rights Reserved.