मीरजापुर पुलिस
—प्रेस नोट—
दिनांकः 03.05.2023
पुलिस अधीक्षक मीरजापुर द्वारा विधानसभा छानबे उप चुनाव–2023 को सकुशल सम्पन्न कराने के दृष्टिगत छानबे विधनासभा क्षेत्रांतर्गत हलिया क्षेत्र में पर्याप्त पुलिस/पी.ए.सी. बल व केन्द्रीय सशस्त्र पुलिस बल के साथ एरिया डॉमिनेशन/फ्लैग मार्च कर आमजन मानस में निर्भीक होकर मतदान करने का दिया गया संदेश —
आगामी विधानसभा छानबे उप निर्वाचन-2023 को शांतिपूर्ण एवं सकुशल संपन्न कराये जाने के दृष्टिगत आज दिनांक 03.05.2023 को पुलिस अधीक्षक मीरजापुर “संतोष कुमार मिश्रा” द्वारा पुलिस/पी.ए.सी. बल व केन्द्रीय सशस्त्र पुलिस बल के जवानों के साथ फ्लैग मार्च/एरिया डॉमिनेशन के क्रम में सर्वप्रथम ब्रीफिंग कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिया गया तत्पश्चात छानबे विधानसभा क्षेत्रांतर्गत थाना हलिया क्षेत्र में क्षेत्राधिकारी लालगंज, थानाध्यक्ष हलिया मय पुलिस बल व केन्द्रीय सशस्त्र पुलिस बल के साथ फ्लैग मार्च/एरिया डॉमिनेशन किया गया। फ्लैग मार्च/एरिया डॉमिनेशन के दौरान पुलिस अधीक्षक मीरजापुर द्वारा विधानसभा छानबे के बाजारों,ग्रामीण क्षेत्रों एवं भीड़-भाड़ वाले इलाकों में भ्रमण कर जहाँ अराजक एवं असामाजिक तत्वों तथा आपराधिक प्रवृत्ति के व्यक्तियों में कड़ी कार्यवाही का संदेश दिया गया वहीं आम जनमानस से संवाद कर सुरक्षा का एहसास कराते हुए भयमुक्त वातावरण में निर्भीक होकर मतदान के दिन भारी संख्या में मतदान करने के लिए प्रोत्साहित किया गया तथा सौहार्द पूर्ण माहौल बनाये रखने एवं शांतिपूर्ण वातावरण में सकुशल चुनाव संपन्न कराने में शासन-प्रशासन का सहयोग करने की अपील भी की गई ।
इस दौरान क्षेत्राधिकारी लालगंज, थानाध्यक्ष हलिया, पी.ए.सी. व केन्द्रीय सशस्त्र पुलिस बल के उच्चाधिकारीगण के साथ-साथ अन्य अधिकारी/कर्मचारीगण मौजूद रहे।
2023 © DL NEWS. All Rights Reserved.