ट्रैक्टर पलटने से चालक की मौत
मिर्जापुर,राजगढ़। थाना क्षेत्र अंतर्गत सोमवार दोपहर खेत की जुताई करते समय ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर पलट गया, जिसमें दबकर ट्रैक्टर चालक की मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम की कार्रवाई में जुट गई थी।
जानकारी के अनुसार ददरा गांव निवासी शशि शेखर (35) पुत्र ओम प्रकाश सिंह सोमवार दोपहर करीब दो बजे ददरा गांव में किराए पर खेत की जुताई करने गए थे। खेत जुताई के दौरान ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर पलट गया, जिससे ट्रैक्टर चालक शशि शेखर की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम की कार्रवाई में जुट गई थी। मृतक के एक पांच वर्षीय बेटा है। मौत की खबर सुनते ही परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया था।
राजगढ़ से जयप्रकाश मौर्य कि रिपोर्ट
2023 © DL NEWS. All Rights Reserved.